Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

विधान परिषद उपचुनाव के लिए नामांकन कराने से पूर्व भाजपा मुख्यालय में जश्न जैसा माहौल…

SI News Today

लखनऊ: विधान परिषद उपचुनाव के लिए नामांकन कराने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में जश्न जैसा माहौल रहा। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने सभी उम्मीदवारों के अलावा प्रस्तावक बनाए गए विधायकों से आज सुबह दस बजे कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा कार्यालय पहुंचे तो प्रदेश अध्यक्ष ने तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। नामांकन प्रक्रिया पर महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल पूरी नजर रखे हुए थे और जेपीएस राठौर व अशोक कटारिया भी सहयोग में लगे थे।

भारत माता की जयकार के साथ पार्टी मुख्यालय से प्रत्याशियों को जुलूस की शक्ल में विधानभवन में नामांकन कराने ले जाया गया। मंत्रिमंडल के अधिकतर सदस्यों के अलावा प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद थे। सहयोगी दलों के नेता भी उपस्थित रहे। विधान परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र देकर सपा और बसपा छोड़कर आए सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नवाब व जयवीर सिंह भी जुलूस में शाामिल हुए।

इस मौके पर श्रीकांत शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह, धर्मसिंह सैनी, स्वाती सिंह, गुलाबो देवी, जय प्रकाश निषाद, अर्चना पाण्डेय, गिरीश यादव, विजय बहादुर पाठक, पंकज सिंह, कांता कर्दम, बाबूराम निषाद, विद्यासागर सोनकर, संतोष सिंह, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, अनूप गुप्ता, सुधीर बालियान, डा.मनोज मिश्रा, डॉ. चंद्रमोहन, शलभमणि, राकेश त्रिपाठी, मनीष दीक्षित, उमेश मलिक, समीर सिंह, वीरेंद्र सिरोही और भारत दीक्षित भी थे।

SI News Today

Leave a Reply