Friday, March 29, 2024
featuredदिल्ली

लेफ्ट ने काउंसलर पोस्ट की सभी पांच सीटों पर किया कब्जा..

SI News Today

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुए छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट यूनिटी ने काउंसलर पोस्ट की पांचों सीट जीत ली हैं। काउंसलर स्कूल ऑफ लेंग्वेज के लिए चुने जाते हैं। बाकी चार पोस्ट जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सेक्रेटरी और ज्वॉइंट सेक्रेटरी शामिल हैं उनके नतीजे आने वाले हैं। अध्यक्ष पद पर लेफ्ट की गीता आगे चल रही हैं। कुल 1300 वोट थे जिनमें से ABVP की निधि को 315, लेफ्ट युनिटी की गीता को 340 और BAPSA को 276 वोट मिले। यह भी ट्रेंड्स हैं, अंतिम नतीजे नहीं हैं। अभी मतगणना जारी है, जिसमें 1300 मतों को गिना गया है जबकि कुल 4639 मतों को गिना जाना है।

गीता कुमारी को AISA, SFI और DSF ने मिलकर उतारा था। JNU में आठ तारीख को चुनाव हुए थे।
स्टूडेंट विंग ABVP द्वारा ऐसे शख्स को उतारा गया था जो कि कथित रूप से नजीब अहमद के साथ हुए झगड़े में शामिल था। उस स्टूडेंट का नाम अंकित रॉय है। वह उन चार कार्यकर्ताओं में शामिल है जिसपर नजीब के साथ हाथापाई का आरोप लगा था और उसको दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था। ABVP ने उसको काउंसलर के पद पर उतारा था। ABVP ने लेंग्वेज, लिटरेचर और कल्चरल स्टडीज के लिए कुल पांच काउंसलर पद के उम्मीदवार उतारे थे।

SI News Today

Leave a Reply