Friday, March 29, 2024
featured

ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने जीती कैरिबियन प्रीमियर लीग, 3 विकेट से हराया..

SI News Today

कैरेबियन प्रीमियर लीग का पांचवा संस्करण आखिरी स्टेज तक पहुंच गया है। ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स के बीच फाइनल खेला जा रहा है। यह पहले क्वॉलिफायर का रीमैच है, जिसे पैट्रियॉट्स ने जीता था। नाइट राइडर्स ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अमेजन वॉरियर्स को मात दी थी। साल 2016 में पैट्रियॉट्स अंतिम स्थान पर रहा था, लेकिन इस सीजन में वह फाइनल में है। इस मैच में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के कप्तान डैरेन ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। सेंट कीट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए। अब नाइट राइडर्स बल्लेबाजी कर रहा है।

यहां पढ़ें मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स:
-नाइट राइडर्स ने जीता टूर्नामेंट, 7 विकेट से पैट्रियॉट्स को दी मात।
-सीयरलेस भी लौटे पवेलियन। नाइट राइडर्स का 7वां विकेट गिरा। जीत अब भी 43 रन दूर।
-नाइट राइडर्स को छठा झटका, स्कोर 13.1 ओवर में 86 रन।
-राइडर्स का एक और विकेट गिरा, हमजा तारिख बने शामसी का बने शिकार।
– हाफिज को एक और कामयाबी, राइडर्स की हालत खराब। चौथे विकेट के रूप में डैरेन ब्रावो हुए LBW।
-राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा, मुनरो लौटे पवेलियन। हाफिज को मिला विकेट।
-मुनरो ने किया धमाल। नबी के ओवर में 3 छक्के जड़े। ओवर से आए 19 रन। पावरप्ले खत्म होने के बाद राइडर्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन।
-मोहम्मद नबी पावरप्ले का आखिरी ओवर फेकेंगे। मुनरो स्ट्राइक पर हैं। 2 विकेट के नुकसान पर राइडर्स के 29 रन हो चुके हैं।
-4 ओवर्स खत्म होने के बाद राइडर्स का स्कोर 26/2
-नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा। कॉटरेल ने ड्वेन ब्रावो को शून्य पर किया आउट।
-टीकेआर को पहला झटका, नारायण आउट।
-सुनील नारायण और कोलिन मुनरो 136 रनों का टारगेट चेज करने के लिए मैदान पर उतरे हैं।
-ब्रावो ने अंतिम ओवर में बनाए 21 रन। ट्रिनबैगो की पारी 6 विकेट पर 135 रनों पर सिमटी।
-कार्लोज ब्रैथवेट ने 17वें ओवर का अंत छक्के के साथ किया। पैट्रियॉट्स का स्कोर 5 विकेट पर 96 रन।
-नाइट राइडर्स के गेंदबाज खासकर सुनील नारायण ने पैट्रियॉट्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी है।
-डेवॉन थॉमस भी हुए आउट। मुश्किल में पैट्रियॉट्स। स्कोर 65-5।
-पैट्रियॉट्स का एक और विकेट गिरा, कूपर ने किंग का विकेट लिया।
-10 ओवर खत्म होने के बाद पैट्रियॉट्स के 3 विकेट पर 45 रन ही हैं।
-इविन लुइस और ब्रैंडन किंग ने पारी को संभाला। 7 ओवर में राइडर्स का स्कोर 35-2।
-राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा, मोहम्मद हाफिज डैन क्रिश्चियन का शिकार बने। टीकेआर की शानदार शुरुआत।
-क्रिस गेल पवेलियन लौट चुके हैं। उन्हें सीयरलेस ने आउट किया।
-क्रिस गेल और इविन लुइस पारी की शुरुआत करने आए हैं। टीकेआर की ओर से रॉन्सफॉर्ड बिटन पहला ओवर फेकेंगे।
ओर से रॉन्सफॉर्ड बिटन पहला ओवर फेकेंगे।

SI News Today

Leave a Reply