Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Xiaomi ने 256GB ROM के साथ लॉन्च किया Mi Mix 2, जानिए फीचर्स..

SI News Today

‘China’s Apple’ कहे जाने वाले Xiaomi ने बीजिंग में स्‍पेशल इवेंट आयोजित करके अपना नया फोन Xiaomi Mi Mix 2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी चाहती थी कि वह iPhone 8 की घोषणा होने से एक दिन पहले Mi Mix 2 को लॉन्‍च कर दे। iPhone 8 एप्‍पल का प्रीमियम, फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन है जिसमें एज-टू-एज डिस्‍प्‍ले होने के कयास लगाए जा रहे हैं। Xiaomi ने पिछले साल Xiaomi Mi MIX लॉन्च किया था, उसी का अपग्रेड वर्जन Mi Mix 2 है। इसमें कुछ विशेष फीचर्स शामिल किए गए हैं। Mi Mix 2 साथ ही मी मिक्स 2 का एक स्पेशल एडिशन भी पेश किया। यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाला होगा।

Xiaomi ने Mi MIX 2 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। 64 जीबी मेमोरी के फोन की कीमत करीब 32,400 रुपए है। वहीं 125 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत करीब 35,300 रुपए और 256 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत करीब 39,300 रुपए रखी गई है। इसके अलावा Mi Mix 2 का स्पेशल एडिशन करीब 46 हजार रुपए का है। Mi Mix 2 पिछले फोन Mi Mix से 12 फीसदी पतला है। बताया जा रहा है कि यह फोन Mi MIX से 11.9 फीसदी छोटा और एप्पल के आईफोन 7 प्लस से सात फीसदी छोटा है।

Mi Mix का डिस्प्ले 6.4 था जबकि मी मिक्स 2 का डिस्प्ले 5.99 इंच है। Mi Mix 2 में फ्रंट और रियर कैमरे पर सुपर ब्लैक लेंस कोटिंग ही मौजूद है। बताया जा रहा है कि इसकी फ्रेम बनाने में 7 सीरीज एल्यूमीनियम का इस्तेमाल हुआ है। यह फोन डुअल सिम होगा। इसमें 5.99 इंच का क्वाडएचडी (1440×2880 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 है, वहीं रैम इसकी 6 जीबी की है। इसके अलावा रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर दिया गया है। Mi Mix 2 केवल काले रंग में उपलब्ध होगा, जबकि 8 जीबी रैम वाला स्पेशल एडिशन फोन काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध होगा।

बता दें, Xiaomi ने अपने फोन एप्पल के तीन नए फोन लॉन्च करने से एक दिन लॉन्च किए हैं। एप्पल 12 सितंबर को कैलिफोर्निया में एक इवेंट के दौरान अपने तीन फोन लॉन्च करने वाली है। मंगलवार को एप्पल आईफोन एक्स, आईफोन8 और आईफोन8 प्लस लॉन्च करेगी।

SI News Today

Leave a Reply