Friday, April 19, 2024
featuredदेश

अब रेयान स्कूल कैम्पस में नशे में मिले बस ड्राइवर-कंडक्टर..

SI News Today

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में आठ साल के बच्चे की स्कूल बस कंडक्टर द्वारा हत्या के बाद अब नोएडा के रेयान स्कूल में भी बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। नोएडा स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में परिजनों ने सोमवार को एक ड्राइवर और कंडक्टर को कथित रूप से नशे की हालत में पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। वहीं स्कूल प्रिंसिपल से जब इन लोगों के बारे पूछा गया तो वे गोलमाल जवाब देते हुए नजर आईं। परिजनों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद स्कूल पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल की लापरवाही बताई है। गुरुग्राम में प्रद्मुमन की हत्या के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में परिजन नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे थे। परिजन स्कूल में सुरक्षा इतंजाम देखने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्हें स्थिति कुछ अलग ही मिली। वहां पहुंचे परिजनों को स्कूल परिसर में नशे की हालत में घूमता एक बस ड्राइवर और कंडक्टर मिला। जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए सुबोध नाम का शख्स बार-बार अपना बयान बदल रहा था। पहले उसने कैमरे पर कहा कि वह स्कूल बस में कंडक्टर के तौर पर काम करता है। साथ ही उसने अपनी बस का रूट नंबर भी बताया। लेकिन उसने बाद में बयान बदलते हुए कहा कि वह तो यहां घूमने आया था। उसके बाद तीसरी बार बयान बदलते हुए वह शख्स कहने लगा कि वह स्कूल परिसर से बाहर था और बस को पीछे करवा रहा था।

जब इस मामले में प्रिंसिपल से बात की गई तो वो गोलमाल जवाब देते हुए दिखीं। उन्होंने पहले तो कहा कि वह व्यक्ति नशे की हालत में नहीं था। उसके बाद कहने लगीं कि वह स्कूल बस का ड्राइवर ही नहीं है। अगर वह स्कूल बस के साथ आया है तो पुलिस उसकी जांच करेगी।

परिजनों द्वारा शिकायत करने पर स्कूल में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह प्रिंसिपल की लापरवाही है। ऐसे लोगों को काम पर नहीं रखना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा के साथ कुछ भी खिलवाड़ किया जाता है तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी।

SI News Today

Leave a Reply