Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

ओप्पो एफ3 की कीमत में कटौती, जानिए..

SI News Today

ओप्पो के हाल ही में भारत में लॉन्च हुए फोन ओप्पो एफ3 की कीमत में कटौती हुई है। इस फोन को 1 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है जिसमें पहला सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

OPPO F3
इस फोन का सेल्फी कैमरा वाइड ऐंगल कैमरा है, जिसका इस्तेमाल ग्रुप सेल्फी लेने के लिए किया जाएगा। ओप्पो ने नए फोन में वहीं कैमरा दिया है, जो स्मार्टफोन एफ3 प्लस में मौजूद है। ओप्पो एफ 3 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

फोन में 3200 एमएएच की बैटरी, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 1.5 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, हाइब्रिड सिम स्लॉट जिसमें दो 4जी सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉन्चिंग के समय फोन की कीमत 19,990 रुपये थी, वहीं अब इसे 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

SI News Today

Leave a Reply