Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

टीम इंडिया के ऑलराउंडर बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए

SI News Today

टीम इंडिया के ऑलराउंडर सुरेश रैना मंगलवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए. इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी के पास उनके कार का टायर बर्स्ट हो गया. हादसे के बाद पुलिस ने दूसरी कार से उन्हें कानपुर भेजा.

जानकारी के मुताबिक, सुरेश रैना अपनी रेंज रोवर कार (DL-1-CM-4919) से दिल्ली से कानपुर के ग्रीन पार्क में 13 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे आगरा-कानपुर हाईवे पर फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में उनकी कार का पिछला टायर बर्स्ट हो गया. टायर बर्स्ट होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पहले टायर को ठीक करने की कोशिश हुई. लेकिन स्टेपनी न होने की वजह से पहिया बदला नहीं जा सका. इसके बाद सुबह 5.30 बजे एसएसपी वैभव कृष्ण ने सुरेश रैना को दूसरी कार से कानपुर भेजा.

रैना ने बताया कि कार ख़राब होने की वजह से दिक्कत हुई. उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे वे कानपुर के लैंडमार्क होटल पहुंचे.

SI News Today

Leave a Reply