Tuesday, April 16, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy Note 8 लॉन्च, कीमत 67,900 रुपए…

SI News Today

सैमसंग का Galaxy Note 8 फोन लॉन्च हो गया है। Samsung Galaxy Note 8 की कीमत 67,900 रुपए है। 21 सितंबर से मिलने लगेगा। प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत स्क्रीन रीप्लेसमेंट और वायर लेस चार्जर मिलेगा। HDFC के क्रेडिट कार्ड से लेने पर चार हजार का कैशबैक मिलेगा। जियो के साथ पार्टनरशिप है। इसमें 448 जीबी तक डाटा मिलेगा। इसको सैमसंग स्टोर और अमेजन से ही खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Note 8 में एचडी+सुपर डिस्पले होगी। जो कि पहले Galaxy S8 and S8+ में भी देखी जा चुकी है। इसमें एंड्रॉयड का 7.1.1 नौगट वर्जन होगा। रैम 6 जीबी बताई जा रही है। वहीं इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है जिसको 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Note 8 के सारे फीचर:
6.3-inch Quad HD+ Super AMOLED, 2960×1440 (521ppi) की डिस्पले
फ्रंट और बैक साइड के बचाव के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है
64-bit, 10nm, ओक्टा कोर Exynos 8895 प्रोसेसर
इसमें 7.1.1 नोगट ओपरेटिंग सिस्टम है, रैम छह जीबी है और इंटरनल मेमरी 64 जीबी ( इसको 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैैं)
Samsung Galaxy Note 8 ड्यूल सिम का फोन है
बैक कैमरा: 12+12 मेगापिक्सल का है, साथ ही दोनों कैमरे OIS (ओप्टिकल ईमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ हैं, इसमें 2X ओप्टिल जूम जिसको 10X तक किया जा सकता है, फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का है।
वाईफाई, ब्लू टूथ, यूएसबी और 3.5 mm का हेडफोन जैक है, साथ में AKG के हेडफोन मिलेंगे
बैटरी 3,300 mAh की है, इसमें वायरलेस चार्जिंग है जो कि काफी तेज है
फोन का वजन 195 ग्राम है, डाइमेनशन 162.5 x 74.8 x 8.6mm है।
फोन डस्ट और वाटर प्रूफ है। (1.5 मीटर या तीस मिनट तक पानी में रहने पर इसको कुछ नहीं होगा), फोन के S-पैन को भी वाटर प्रूफ बनाया गया है।
सेंसर: आंख की पुतली, फिंगरप्रिंट, हर्टरेट, फेस रिकोग्नाइजेशन

कार्यक्रम की अहम बातें यहां पढ़ें:
-असीम वारसी जो कि सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (मोबाइल बिजनेस) हैं उन्होंने बताया कि इसमें ड्यूल कैमरा है। एक 2X करके क्लीयर फोटो लेने के लिए।
-फोन का डिस्पले काफी बड़ा है। बाकी नोट डिवाइस में यह सबसे सबसे बड़ा है।
-सैमसंग के साउथवेस्ट एशिया प्रेसिडेंट और सीईओ एचसी होंग ने बताया कि इस बार उन्होंने रिकॉर्ड एलईडी टीवी बेचे हैं।
-कार्यक्रम की शुरुआत में सैमसंग कंपनी के भारत में हो रहे विस्तार के बारे में बताया गया।
-पहली बार S-Pen styus जिससे टचस्क्रीन को चलाया जाता है वह वाटर रसिस्टेंट होगी। यानी पानी में भीगने पर खराब नहीं होने वाली।
-माना जा रहा है कि फोन दो कलर में मिलेगा। वे कलर मिडनाइट ब्लेक और मेपल गोल्ड होंगे। माना जा रहा है कि 21 सितंबर से यह स्टोर पर मिलने लगेगा।

SI News Today

Leave a Reply