Friday, March 29, 2024
featuredदेश

वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली बोले- जल्द राहुल गांधी बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष…

SI News Today

कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि राहुल आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिए पार्टी अध्यक्ष बनना पसंद करेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि राहुल अगले महीने भी यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। राहुल ने हाल ही में कहा था कि अगर पार्टी उनसे कहती है तो वह कार्यकारी जिम्मेदारी संभालने के लिये ‘पूरी तरह तैयार’ हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल का नई जिम्मेदारी संभालना पार्टी के लिए तस्वीर का रूख बदलने वाला होगा। मोइली ने कहा, ‘उन्हें (राहुल को) तत्काल कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालना चाहिये। यह पार्टी के लिये अच्छा है, देश के लिये भी अच्छा है। (कांग्रेस में) हर किसी को लगता है कि इसमें (उनके अध्यक्ष बनने में) देरी हुई है। अब, वह (राहुल) सांगठन चुनावों का इंतजार कर रहे हैं। वह सिर्फ चुनाव प्रक्रिया के जरिये ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) का अध्यक्ष बनना चाहेंगे।’

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों में आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के इस महीने तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद एआईसीसी स्तर पर चुनाव होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल के अगले महीने पार्टी अध्यक्ष बनने की उम्मीद कर रहे हैं, मोइली ने कहा, ‘संभवत: हां’। कांग्रेस की संभावनाओं को बेहतर करने के लिये क्या कुछ किये जाने की जरूरत है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी इसे कर रहे हैं। उन्हें हर राज्यों से जुड़े मामलों का समाधान करना है क्योंकि हर राज्य दूसरे से अलग है। ऐसे में, इसके लिये राज्यवार रणनीति की जरूरत है, न सिर्फ उन राज्यों के लिये जहां आने वाले समय में चुनाव होने हैं बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये भी।’ मोइली ने कहा कि राहुल का एक ‘नया दृष्टिकोण और नया तरीका है’।

साथ ही मोइली ने कहा, ‘…निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की विरासत से काफी जुड़े हुए हैं। यह (राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना) कायापलट करने वाला है। सिर्फ खेल का रूख बदलने वाला ही नहीं बल्कि वह कांग्रेस की निरंतरता और विरासत के साथ अच्छी तरह से जुडे हैं…उनमें परिवर्तन के लिये एक दृष्टिकोण है, और वह ऐसा करेंगे।’

SI News Today

Leave a Reply