Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ: 19 साल की छात्रा ने पंखे से लटक कर किया सुसाइड..

SI News Today

लखनऊ:- राजधानी में एक 19 साल की छात्रा ने पंखे से लटक सुसाइड कर लिया। छोटी बहन गेट के बाहर दरवाजा पीटती रही, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। इसके बाद वो भागते हुए पड़ोसियों से मदद मांगने पहुंची। सूचना मिलते ही भाई भागता हुआ पहुंचा। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो उसके होश उड़ गए। फांसी के फंदे से बहन लटक रही थी और पास में एक नोट पड़ा था। आगे पढ़िए पूरा मामला…

– मामला इन्दिरानगर D-ब्लाक मुन्सीपुरवा का है। यहां युवक जॉनशन बक्सी पत्नी शांति, 3 बेटे जॉय, बंटी, ऐफ और 2 बेटियां बड़ी शिवानी(19), छोटी रिति के साथ रहता है।

– युवक यूपी राज्य खनिज विकास निगम में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। जानकरी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह सभी लोग अपने-अपने काम पर निकल गए। पत्नी और दोनों बेटियां घर पर थी।

– मां के बाहर निकलते ही मृतका ने अपनी छोटी बहन को खेलने के लिए घर से बाहर भेज दिया। इसी बीच मृतका ने पंखे से दोपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।

– मृतका के भाई बंटी ने बताया, ”छोटी बहन घर का दरवाजा पीट रही थी, लेकिन अंदर से कोई आहट नहीं मिली।”

– ”इसके बाद पड़ोसियों से फोन कराकर मुझे जानकारी दी। मैं दौड़ते हुए घर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा।”

– ”बहन को पंखें से लटकता देख मेरे होश उड़ गए। पास में ही एक पेपर पड़ा था, जिसमें दो लाइन का सूसाइड नोट लिखा था।”

– सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पिता ने कहा- सोचा भी नहीं था कि वो ऐसा करेगी
– वहीं, मृतका के पिता का कहना है, ”सुबह घर से निकलते समय मैंने उससे कहा था कि ब्रश कर लेना, इसपर उसने कहा- पापा आप जाओ मैं कर लूंगी।”

– ”इसके बाद ऑफिस चला गया। करीब 1 बजे बेटे का कॉल आया की उसने सुसाइड कर लिया है।”

– ”कोई दिक्कत नहीं थी। सब कुछ बिलकुल नार्मल था। मैंने सोचा भी नहीं था कि वो ऐसा करेगी।”

फ्रसट्रेशन में उठाया ऐसा कदम
– पिता के मुताबिक, ”बेटी रजत डिग्री कॉलेज में बीए सेकेंडइयर में फेल हो गई थी। इसके बाद से वो काफी तनाव में रहले लगी।”

– ”हालांकि बेटी दूसरे साल की तैयारी कर रही थी, लेकिन फेल होने की वजह से काफी फ्रसट्रेटेड थी।”

क्या बोले पुलिस अधिकारी?
– एसओ इंदिरानगर मुकुल प्रकास वर्मा ने बताया, ”लड़की ने डिप्रेशन में आकर ऐसा कदम उठाया है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा है, ”मौत की वो खुद जिम्मेदार है।”

SI News Today

Leave a Reply