Thursday, April 25, 2024
featured

हार्दिक पंड्या की बैटिंग के कायल हुए विराट कोहली, की तारीफ…

SI News Today

अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले पहले वनडे मैच में शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की। विराट कोहली ने कहा कि इस विस्फोटक बल्लेबाज की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी ने भारत के लिए गेम चेंजर का काम किया। कोहली ने कहा, हमने टॉस के दौरान बात की थी कि हम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। हमने जल्दी विकेट खो दिए। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने संभलकर बल्लेबाजी की। विराट ने कहा कि हार्दिक और बाद में एमएस धोनी ने उसी तरह पारी का अंत किया, जैसा वह करते हैं। विराट ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरीमनी में कहा, यह मैच एक उदाहरण है कि मिडिल और लोअर मिडिल अॉर्डर कितना शानदार है। उन्होंने कहा, हार्दिक को खुद पर भरोसा है और उसकी पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया। टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत अॉस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पंड्या ने 66 गेंदों में 83 और महेंद्र सिंह धोनी की 88 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली।

कप्तान कोहली ने अॉस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ने वाले भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की। कोहली ने कहा, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। युजवेंद्र बहुत बहादुर है और किसी भी स्थिति के लिए मना नहीं करता। कप्तान ने कहा, भुवनेश्वनर और जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। विराट ने कहा, बारिश के बाद, हमें लगा कि यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम है। कोहली ने कहा, हमने 87 रनों पर उनके 5 विकेट आउट कर दिए थे। हम अच्छी स्थिति में थे। बता दें कि जैसे ही भारत की पारी खत्म हुई बारिश आ गई। इसके थमने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ, जिसमें अॉस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। लेकिन पूरी टीम 139 रन ही बना सकी और भारत 26 रनों से मैच जीत गया।

SI News Today

Leave a Reply