Saturday, April 20, 2024
featuredफेसबुक अड्डा

भारत में मयंमार-रोहिंग्या घुसपैठियों के ये रुदालिये

SI News Today

Source :Viwe Source

अशोक सिंह राजपूत – भारत में मयंमार-रोहिंग्या घुसपैठियों पर कांग्रेस सरकार के मंत्री रहे अश्वनी कुमार और कपिल सिब्बल और एनडीटीवी के प्रमुख प्रस्तुता रवीश कुमार भारतीय मानवता का सहारा लेकर के जो वकालत, बयानबाज़ी और जुगलबंदी हफ्ते भर से कर रहे है भारत के जनमानस और सरकार की मनसा के बिलकुल विरुद्ध है, कांग्रेस सरकार के मंत्री रहे अश्वनी कुमार कपिल सिब्बल और एनडीटीवी के प्रमुख प्रस्तुता रवीश कुमार को भारत के दृढ़-रवैये के विरुद्ध मुस्लिम देशों की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र में चले जाना चाहिए, कथित प्रगति शील जो मुसलमान रोहिंग्या को स्वीकार करने को बेताब है वह पहले तस्लीमा को स्वीकार करें दुसरे मयंमार रोहिंग्या मुसलमानों को १२ वीं-शताब्दी से तरहीज नहीं दे रहा है!
समर्थक रोहिंग्या मुसलमानों के पास घर नहीं, जमीन नहीं, देश नहीं, यहाँ तक की खाने को राशन तक नहीं है बड़ा खुलासा कर रहे हैं लेकिन शुभचिंतक मगर यह तथ्य खुली आखों से देखो एक पेट में, एक गोद में और चार छः अगल-बगल में बच्चे रोहिंग्या-मुसलमानों के साथ जरूर है, घुसपैठियों और रिफूज़ी-शरणार्थियों के समर्थकों के लिए भारत धर्मशाला कतई नहीं है सरकार को इन-महानुभावों को अपने नजरिये और देश की भावना को साफतौर से समझाना होगा जैसे विषय को लेकरके सुप्रीम-कोर्ट में हलफनामा प्रस्तुत कर सरकार के नजरिये और मनसा का खुलासा किया गया है,
जिन मानवतावादी और प्रगतिशीलों को अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए थोड़ी सी जगह देने में दिक्कत हो रही है वो बड़ी बेशर्मी से देश में रोहिंग्या के लिए जमीन ठिकाना और नागरिकता मांग रहे है यह दोगलापन हुआ, अवांछित घुसपैठिये-शरणार्थियों को लम्बे समय अतिथि देवो-भव नहीं माना जा सकता है मयंमार-रोहिंग्या घुसपैठिये समझें….

SI News Today

Leave a Reply