Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ: अगले 48 घंटे तक मौसम बना रहेगा सुहावना, होगी बारिश…

SI News Today

लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेश भर के कई अन्य डिस्ट्रिक्ट में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है। कभी तेज तो कभी रुक रुककर हो रही इस बारिश से लखनऊ और इसके आस पास के डिस्ट्रिक्ट में मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश होने की वजह से यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, लखनऊ, महराजगंज, बस्ती, देवरिया, बहराइच डिस्ट्रिक्ट के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यहां के लोगों को गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग ने यूपी के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती और बहराइच में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है।

डिस्ट्रिक्ट तापमान
लखनऊ 28°C
गोरखपुर 29°C
कुशीनगर 27 °C
बरेली 27°C
मेरठ 29°C
कानपुर 27°C
वाराणसी 28° C

मौसम विभाग का पक्ष
मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया, “लखनऊ और आस-पास के जिलों में अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही सुहावना बना रहेगा। तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। कुछ इलाकों में हल्के गरज चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।”

SI News Today

Leave a Reply