Friday, March 29, 2024
featured

सलमान खान के बयान पर ऋतिक रौशन ने दिया यह जवाब, जानिए…

SI News Today

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रौशन की इस साल जनवरी में फिल्म ‘काबिल’ रिलीज हुई थी। इसके बाद ऋतिक काफी वक्त से बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए। हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें उन्होंने बयान दिया कि इंडस्ट्री में आज सुपरस्टार्स खुद को एक से दो फिल्में करने के बाद रोक लेते हैं। वहीं अक्षय कुमार साल में 3 से 4 फिल्में हैं।

सलमान खान के इस बयान पर ऋतिक ने भी कॉमेंट किया है। ऋतिक ने कहा, ‘उन्हें ज्यादा फिल्में करने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट भी तो वैसी होनी चाहिए जिसमें एक मोटिव दिखाई दे। जिसमें मैं कुछ स्पेशल डाल सकूं।’ सलमान के बयान पर बोलते हुए ऋतिक ने कहा कि वह सलमान से सहमत हैं। वह कहते हैं, ‘मैं सलमान की कही बात से सहमत हूं, बालीवुड में हाल की कई बड़े स्टार वाली फिल्मों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मुझे अभी अच्छी स्क्रिप्ट हीं मिल रही। हां, पर मैं साल में दो फिल्में करने के लिए तैयार हूं।’

हाल ही में ऋतिक एक वॉच के इवेंट पर गए थे। वहां ऋतिक ने कहा कि वह चीजों को लेकर नहीं लोगों को लेकर काफी सेंटीमेंटल हो जाते हैं। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक ने कहा, ‘इस प्रोडक्ट (राडो) का मैं पिछले 6 सालों से ब्रांड अंबेसडर हूं। वहीं मैं इसे पहनना काफी एंज्वॉय करता हूं। बचपन से मैं अपने पिता को ‘राडो’ ही पहनते देखता आया हूं। मेरे पिता की कलाई काफी मोटी है तो उनके हाथों पर ये बहुत जचती है। मैं हमेशा से अपने पिता की जैसी ही घड़ी चाहता था।’

पिछले दिनों ऋतिक कंगना के दिए इंटरव्यू के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने रहे। इस दौरान कंगना ने ऋतिक रौशन समेत अदित्य पंचोली और करण जौहर पर भी आरोप लगाए। कंगना ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बाद हीरो-हिरोइन के बीच पेमेंट के फर्क को लेकर भी अपनी आवाज बुलंद की। वहीं कंगना ने कहा, ‘इस इंडस्ट्री में ऐसी भी महिलाएं हैं जो कहती हैं एक्ट्रेसिस थिएटर में क्राउड खींच कर नहीं ला सकतीं, जो हीरो कर सकते हैं। ऐसे में वह बराबर पेमेंट कैसे मांग सकती हैं। यहां सुधार की कोई आशा नहीं है। पर्सनली कहूं, मेरा लॉजिक यह है कि हम भी साल के 365 दिन लगातार मन लगाकर काम करते हैं, जैसे कोई मेल स्टार करता है। ऐसे में कैसे मेल स्टार से कम देना ठीक है? कंगना आगे कहती हैं, ‘यह इंडस्ट्री सिर्फ चार हीरोज के कंधे पर नहीं टिकी है। या सिर्फ 4 एक्टर्स के लिए ही नहीं बनी हैं जो पिछले कुछ दशकों से यहां जमे हुए हैं। मैं यहां बेशक ज्यादा पुरानी नहीं हूं, लेकिन 10 सालों में मैंने काफी कुछ अचीव किया है।’

SI News Today

Leave a Reply