Thursday, March 28, 2024
featuredलखनऊ

धर्मपाल सिंह: यूपी सिंचाई विभाग को इस साल 11 हजार करोड़ से अधिक का बजट…

SI News Today

लखनऊ: लखनऊ के तिलक हॉल में शुक्रवार को सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री बलदेव ओलख और प्रमुख सचिव सिंचाई सुरेश चंद्रा पहुंचे। इस दौरान सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विभाग को मौजूदा वर्ष में 11186.118 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘इस बजट में से 70 फीसदी बजट कार्यों के लिए अवमुक्त किया जा चुका है। 75 हजार किलोमीटर की कुल नहरों पर विशेष ध्यान दिया गया है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना उनके सरकार की प्राथमिकता है।

सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कृषि और ऋषि पर निर्भर है और उनकी सरकार इस पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, ‘ड्रिप इरिगेशन पद्धति से किसानों को लाभ दिया जा रहा है। साथ ही लघु और सीमांत किसानों को 90 फीसदी अनुदान और बाकी किसानों को 80 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है।’

SI News Today

Leave a Reply