Friday, March 29, 2024
featuredदेश

नरेंद्र मोदी आज करेंगे वाराणसी और वडोदरा के बीच महामना एक्सप्रेस की शुरुआत….

SI News Today

पीएम नरेंद्र मोदी आज से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के दौरे पर हैं। वह आज वाराणसी से वडोदरा के बीच एक नई ट्रेन की शुरूआत करेंगे। पीएम आज देश की तीसरी महामना एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा भी पीएम वाराणसी में कई परियोजना की शुरूआत करेंगे। पीएम वाराणसी में एक उत्कर्ष बैंक की शाखा का भी उद्घाटन करेंगे। यह बैंक छोटे उद्योगों को फाइनैंस की सुविधा उपलब्ध कराएगी। अभी वाराणसी से वडोदरा के बीच साबरमती एक्सप्रेस चलती है। महामना एक्सप्रेस की औसत स्पीड 55.7 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वाराणसी और वडोदरा के बीच की दूरी 1,531 किलोमीटर की है। इससे वाराणसी से वडोदरा पहुंचने में 27 घंटे 30 मिनट का वक्त लगेगा। यह वीकली ट्रेन होगी। महामना एक्सप्रेस शुक्रवार को वाराणसी से वडोदरा जाएगी और बुधवार को वडोदरा से वाराणसी के लिए चला करेगी। दो अन्य महामना एक्सप्रेस भोपाल-खजुराहो और वाराणसी-दिल्ली रूट पर पहले से ही चल रहीं हैं।

महमना एक्सप्रेस गुजरात में भरुच और सूरत, महाराष्ट्र में अमलनेर और भुसावल, मध्य प्रदेश में इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना और उत्तर प्रदेश में छिओकी स्टेशनों पर रुकेगी। महामना एक्सप्रेस में थर्ड एसी के कोच नहीं हैं। ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास का एक, एसी सेकेंड क्लास के दो, स्लीपर क्लास के आठ और चार जनरल कोच होंगे। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ट्रेन में बड़ा मिरर, एलईडी लाइट, डस्टबिन और एग्जॉस्ट फैन भी दिए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply