Thursday, March 28, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Moto X4 का एंड्रॉयड वन एडिशन में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स…

SI News Today

गूगल ने प्रोजेक्ट फाई के तहत अमेरिका में Moto X4 का एंड्रॉयड वन एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 25,800 रुपए) है. इस नए एडिशन को सुपर ब्लैक और स्टरलिंग ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने पहले से ही कुछ ऐप इंस्टॉल कर रखे हैं. इनमें गूगल असिस्टेंट और गूगल डुओ शामिल है.

इस स्मार्टफोन में इस साल के आखिर तक एंड्रॉएड 0 अपडेट मिलेगा. Moto X4 एंड्रॉयड वन एडिशन में 5.2 इंच डिस्प्ले दी गई है. इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है. इसमें 3GB रैम दी गई है. Moto X4 में 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है.सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

SI News Today

Leave a Reply