Friday, April 19, 2024
featuredबिहार

उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश के भाई का बैंक खता हुवा हैक, हैकर ने निकाल लिये 50 लाख

SI News Today

इन दिनों साइबर अपराध के मामले बढ़ने लगे हैं। लोग घर बैठे रहते हैं, उनका डेबिट और क्रेडिट कार्ड उनके पास रहता है, लेकिन खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। नया मामला झारखंड उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश से जुड़ा हुआ है। उनके बड़े भाई के बैंक खाते को हैक कर अपराधियों ने पचास लाख रूपये निकाल‍ लिये।

जब उन्‍होंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो छानबीन में पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाला बिहार के लखीसराय का है। इस मामले में लखीसराय के सीओ के चालक वसीम खान के पुत्र अकीब खान की संलिप्तता उजागर हुई है। अकीब खान की खोज में झारखंड के जमशेदपुर के विष्टुपुर थाना की पुलिस लखीसराय पहुंची है।

SI News Today

Leave a Reply