Tuesday, April 16, 2024
featuredगयाबिहार

खेल-खेल में पढ़ाने का शिक्षा दी जाएगी।

SI News Today

गया। आमस प्रखंड का फीफा व‌र्ल्ड कप योजना द्वारा चयन किया गया है। इसके तहत प्रखंड के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के छात्रों को स्कूल में खेल-खेल में पढ़ाने की शिक्षा दी जाएगी। इसी को लेकर पिछले पांच दिनों से 50 स्कूलों के शिक्षकों को अक्षयम संस्थान द्वारा आमस हाईस्कूल में पाच दिवसीय स्पोर्ट डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जो शनिवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षक राजश्री प्रतीक ने नए-नए गुर सिखाए। समापन में मौजूद बीआरपी कपिलदेव पासवान, सीआरसीसी प्रभात कुमार, टुन्ना यादव अरविंद कुमार, नरेंद्र कुमार, धर्मेद्र कुमार के अलावा तीन शिक्षकों को फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षण में मिन्हाज आलम, कुमारी ललित, मुसर्रत तबस्सुम, रामलखन दास, अबदुल्लाह अंसारी सहित सभी 50 शिक्षक शामिल थे। फीफा ने आमस के सभी स्कूलों को दो-दो फुटबॉल उपलब्ध कराए हैं।

SI News Today

Leave a Reply