Friday, March 29, 2024
featuredदुनिया

टावर हिल स्टेशन पर मोबाइल पावर बैंक फटने से धमाका. कई लोग घायल..

SI News Today

लंदन के टावर हिल स्टेशन पर मंगलवार को धमाका हुआ। घटना मोबाइल पावर बैंक फटने की वजह से हुई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फौरन स्टेशन को खाली कराया गया है। ट्रेनों का आवागमन भी इसी कारण रोक दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोग इसमें घायल भी हुए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि यह संदिग्ध धमाका नहीं है।

चश्मदीदों की मानें, तो धमाका मोबाइल चार्जर या बैट्री पैक फटने से हुआ। ट्रेन पूर्वी लंदन से एलिंग ब्रॉडवे जा रही थी। पुलिस ने बताया कि धमाका संदिग्ध नहीं है। उन्हें इसमें किसी भी आतंकी के शामिल होने की आशंका की जानकारी नहीं है।

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने इस बाबत कुछ ट्वीट किए। लिखा कि पुलिस और फायर ब्रिगेड को राहत-बचाव कार्य के लिए स्टेशन की ओर भेजा गया। लंदन में इस साल हुआ यह पांचवां धमाका है, जिससे पहले 16 सितंबर को भी एक विफ्टोट हुआ था।

SI News Today

Leave a Reply