Thursday, April 18, 2024
featured

ODI सीरीज में टूटने की कगार पर हैं ये रिकॉर्ड्स, जानिए…

SI News Today

5 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। तीसरे वनडे में उसके बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। आरॉन फिंच के शतक और कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत टीम ने 293/6 का लक्ष्य खड़ा किया था, जिसे भारत ने रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज में कई एेसे रिकॉर्ड्स हैं, जो टूटने की कगार कर हैं। बात करते हैं इन्हीं के बारे में:

एमएस धोनी के 10 हजार रन: पूर्व कप्तान इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह 2017 में 79.375 की औसत से 635 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक सीरीज में 87 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी 79 रनों की संकटमोचक पारी शामिल है। 255 रन बनाते ही एमएस धोनी 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हो जाएंगे।

बुमराह के 50 वनडे विकेट: डेथ ओवर्स में बेहद शानदार गेंदबाज माने जाने वाले बुमराह 2017 में 26.59 की औसत से 27 विकेट ले चुके हैं। एक बार उन्होंने 4 और 5 विकेट भी चटकाए हैं। वह 50 वनडे विकेट लेने से सिर्फ 6 कदम दूर हैं।

रोहित शर्मा के 6 हजार वनडे रन: रोहित शर्मा की प्रतिभा पर शायद ही किसी को शक हो। चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ क्वॉटर फाइनल में सेंचुरी भी जड़ी थी। रोहित वनडे में दो बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं। वह 6 हजार वनडे बनाने से सिर्फ 159 रन दूर हैं। यह मुकाम छूने वाले वह 9वें भारतीय बल्लेबाज होंगे।

बतौर कप्तान 2 हजार रन बनाने के करीब विराट कोहली: 2017 में भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह अब तक 81.21 की औसत से 1137 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। बतौर कप्तान 2000 रन बनाने से वह सिर्फ 13 रन दूर हैं। एेसा करते ही वह यह मुकाम सबसे तेजी से छूने वाले कप्तान बन जाएंगे।

एक और वाइटवॉश!: इस सीरीज से पहले भारत ने अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ दो द्विपक्षीय सीरीज जीती थीं। लेकिन विराट कोहली तीसरे एेसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (2013-14) और मुख्य कोच रवि शास्त्री (1986-87) की कप्तानी में भारत ने अॉस्ट्रेलिया को मात दी थी। इसके अलावा उम्मीद यह भी है कि श्रीलंका की तरह भारत अॉस्ट्रेलिया का भी सूपड़ा साफ कर देगा।

SI News Today

Leave a Reply