Saturday, April 20, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Honor 9i भारत में चार कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए और फीचर्स…

SI News Today

चीनी कंपनी Huawei ने अपने सब-ब्रैंड Honor का एक नया फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Honor 9i नाम के इस फोन में 4 कैमरे मौजूद हैं। इस फोन में बिना बेजल के 5.9 inch की डिस्पले दी गई है।

भारत में इस फोन की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। फोन को 14 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह फोन 3 कलर्स में उपलब्ध है।

इससे पहले Honor ने चीन में पिछले महीने इस फोन को Huawei Maimang 6 नाम से लॉन्च किया था। साथ ही मलेशिया में Huawei Nova 2i को लॉन्च किया गया था।

इसके साथ ही Honor ने क्विक चार्ज तकनीक के साथ 10,000 mAh का पावर बैंक लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2.399 रुपये है। इसे Honor ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस पावर बैंक पर दिवाली ऑफर दिया गया है जिसे हम 28 अक्टूबर तक 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

फीचर्स
Honor 9i में 18:9 रेशियो का FULL HD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज लगी हुई है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगे 4 कैमरे हैं। इस फोन में सेल्फी के लिए 13 MP के दो कैमरे और फोन में पीछे की तरफ 16MP के 2 कैमरे दिए गए हैं। इस फोन के कैमरे से बोकेह इफेक्ट का यूज करते हुए फोटोज क्लिक की जा सकती हैं। इसमें फोटो खींचने के बाद भी फोकस करने की सुविधा है।

यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नोगाट वर्जन के साथ कंपनी के EMUI 5.1 पर काम करेगा। इस फोन में 3,340 mAh की बैटरी लगी दी गई है।

SI News Today

Leave a Reply