Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: दिवाली बाद योगी के गढ़ में होंगे ‘धमाके’…

SI News Today

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ में दिवाली बाद एक के बाद एक धमाके करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक नहीं, बल्कि 100 धमाके करने की यह तैयारी है. बकायदा इसका फुलप्रूफ प्लान भी तैयार हो चुका है. आॅपरेशन आल आउट को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने इसके लिए दिवाली के बाद का समय भी मुकर्रर किया जा चुका है. जी हां, गोरखपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था का इकबाल बुलंद करने के मकसद से क्षेत्र के 100 बदमाशों की चिह्नित और उनकी गिरफ्तारी कर यह धमाके करने की तैयारी की है. इन बदमाशों को पहले इनामी घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिन पर पहले से ही इनाम है, उसकी रकम बढ़ाई जाएगी. इन बदमाशों में क्षेत्र के तमाम मामलों में वांटेड के अलावा फरार घोषित के नाम शामिल हैं.

गोरखपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने सभी जिलों के कप्तानों को बकायदा पत्र भेजकर बदमाशों की सूची भी मंगाई है. बता दें कि शासन की ओर से पहले ही चिह्नित किए गए माफिया भी इसमें शामिल होंगे. दरअसल, त्योहार की वजह से पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल रखा था. इस दौरान न तो पुलिस ने बदमाशों को दबोचने का अभियान चलाया और ना ही उनकी पहचान कर सकी थी.

SI News Today

Leave a Reply