Thursday, April 25, 2024
featuredदिल्ली

नई टीम के साथ फिर आंदोलन करेंगे अन्ना हजारे…

SI News Today

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू करने वाले हैं। अन्ना हजारे इसके लिए अपनी नई टीम बना रहे हैं। अन्ना के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक दोबारा से आंदोलन शुरू करने के लिए देशभर के कई एनजीओ और आरटीआई एक्टिविस्ट उनके संपर्क में हैं। यह आंदोलन अगले साल की शुरुआत में नई दिल्ली में शुरु किया जाएगा। हजारे ने रालेगांव सिद्धि में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जनवरी 2018 के आखिरी सप्ताह में आंदोलन की शुरूआत करेंगे। प्रभावी लोकपाल की मांग के साथ ही हजारे चुनाव प्रक्रिया में बदलाव और किसानों के लिए पेंशन की मांग कर रहे हैं। हजारे के साथियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में हजारे पूरे देश में भ्रमण करेंगे, ताकि वह अपने लिए लोगों का समर्थन जुटा सकें।

रविवार को मीडिया से बात करते हुए अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल सत्ता में रहने के बाद भी लोकपाल नियुक्त करने का अपना वादा नहीं निभाया। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर एंटी करप्शन बिल को कमजोर करने का आरोप भी लगाया है। अन्ना हजारे का कहना है कि पुराने वाले बिल में संशोधन करके इस सरकार ने उस बिल को कमजोर कर दिया। अन्ना हजारे चुनाव में नोटा को और ज्यादा मजबूत बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी सीट पर नोटा को सबसे ज्यादा वोट जाते हैं तो वहां दोबारा से चुनाव होने चाहिए और उन उम्मीदवारों को आगे से चुनाव लड़ने पर बैन कर देना चाहिए।’

अन्ना हजारे ने यह भी बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को एक खत लिखा था, जिसका जवाब उन्हें नहीं मिला है। मोदी को लिखे पत्र में अन्ना ने कहा कि तीन वर्षो तक सत्ता में रहने के बाद भी प्रधानमंत्री ने लोकपाल और लोकायुक्त कानून लागू नहीं किया और इसके बदले भ्रष्टाचार निरोधक कानून को कमजोर करने के लिए ‘जल्दी’ से विधेयक पारित कर दिया गया। अन्ना ने संवाददाताओं से कहा था, ‘मैंने एक लोकपाल की नियुक्ति के लिए एक आंदोलन शुरू किया था। यह अभी भी अधूरा है। एक और आंदोलन की जरूरत है। सरकार न सिर्फ लोकपाल नियुक्त करने में विफल रही, बल्कि उसने इस कानून (लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम 2013) को कमजोर कर दिया है।’

SI News Today

Leave a Reply