Thursday, March 28, 2024
featured

यह अॉस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचा सकता है कोहराम, जानिए कैसे…

SI News Today

भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमों की नजर जीत पर है। लेकिन आंकड़ों के लिहाज से देखें तो अॉस्ट्रेलिया का पलड़ा जरा भारी नजर आता है। अॉस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान डेविड वॉर्नर का हैदराबाद में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने यहां 18 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 12 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं विराट ने 5 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 3 में हार और 1 में जीत मिली है। एक मैच टाई रहा था, जिसमें भी उनकी टीम सुपर ओवर में हार गई थी। दूसरी ओर वॉर्नर के नाम हैदराबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। 61.47 की औसत से उन्होंने 27 पारियों में 1291 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

भारत की ओर से शिखर धवन इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हैदराबाद में 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाए हैं। 40 पारियों में 7 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 1177 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने सभी प्रारूपों को मिलाकर हैदराबाद में 26 पारियों में 1128 रन बनाए हैं। 53.71 की औसत से रोहित ने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। टी20 की 16 पारियों में उन्होंने यहां 4 अर्धशतकों की मदद से 502 रन बनाए हैं।

वहीं कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी हैदराबाद में खूब चला है। सभी प्रारूपों को मिला दें तो विराट का बैटिंग एवरेज यहां 64.46 का है। उन्होंने 15 पारियों में 4 अर्धशतकों, दो शतकों और एक दोहरे शतक की मदद से 838 रन बनाए हैं। टी20 में कोहली के बल्ले से 48.83 की औसत से 293 रन निकले हैं।

रांची में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता था जबकि गुवाहाटी में खेला गया दूसरा मैच अॉस्ट्रेलिया के नाम रहा था। दूसरे मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहेरेन्डॉर्फ ने भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को सस्ते में समेटते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। भारत इस मैच में सिर्फ 118 रन ही बना सका था। भारत को उम्मीद होगी की दूसरे मैच में बल्लेबाजों का विफल होना महज इत्तेफाक साबित हो और तीसरे मैच में उसके बल्लेबाज अपने बल्ले का जौहर दिखाएं। अॉस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 1-4 से मात खानी पड़ी थी। अब उसके पास टी-20 सीरीज जीत दौरे का सुखद अंत करने का बेहतरीन मौका है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली की कोशिश एक बार फिर जीत की राह पर लौटने की होगी।

SI News Today

Leave a Reply