Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: सुतली बम के जखीरे समेत छह लोग हुए गिरफ्तार…

SI News Today

बख्शी का तालाब: थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस धड़ल्ले से बारूद का कारोबार फल-फूल रहा है। एएसपी ट्रांसगोमती और बीकेटी थाने की पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बारूद के काले कारोबार का पर्दाफाश किया है। उनके कब्जे से 17 बोरों में करीब बीस हजार सुतली बम बरामद हुए हैं। इसे दीपावली में खपाने की तैयारी थी। दूरदराज के दुकानदार भी यहां से सुतली बम ले जाते थे और दोगुने दाम में बेचते थे। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ बीकेटी थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एएसपी ग्रामीण डॉ. सतीश कुमार के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों में गुडंबा के बेहटा निवासी सलीम व उसके तीन भाई कलीम, नसीम, मोबीन व बीकेटी के मामपुर लाला निवासी साथी सीताराम व पहाड़पुर के रामसागर हैं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार रात पुलिस टीम बीकेटी में अस्ती रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार से जानकारी मिली कि बीकेटी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखा गया है। जिसके बाद बीकेटी इंस्पेक्टर ओमबीर सिंह चौहान के साथ दारोगा नवीन कुमार सिंह, सुधीर कुमार यादव, शिवनारायन सिंह, मनोज कुमार पटेल, सिपाही विद्यासागर समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम अस्ती रोड स्थित मानपुर लाला निवासी सीताराम के यहां पहुंची। उनके साथ एसपी ग्रामीण व सीओ संतोष सिंह भी पहुंच गए। सीताराम के मकान से दस बोरा सुतली बम बरामद हुआ। यहा से पुलिस ने विस्फोटक रखने आए मोबीन, कलीम के साथ मकान मालिक सीताराम को गिरफ्तार कर लिया। मोबीन व कलीम के भाई नसीम व सलीम के सुतली बम से भरे शेष सात बोरे पहाड़पुर के मजरापुर गाव में रामसागर यादव के वहा रखे गए थे। जिन्हें पुलिस ने रामसागर की दुकान से बरामद कर लिया। साथ ही सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पानी से भिगो देते थे सुतली बम की बोरियां
एसपी ग्रामीण ने बताया सुतली बम से भरी बोरियों को पानी से भिगोकर रखा जाता था। इससे उसकी तीव्रता कम कर दी जाती थी।

निरस्त हो चुका था लाइसेंस, फिर भी, कर रहे थे कारोबार
सलीम समेत पकड़े गए चार आरोपितों के पिता कमरुद्दीन का आतिशबाजी का लाइसेंस पहले निरस्त कर दिया गया था। बावजूद इसके कमरुदीन के चारों बेटे सुतली बम बनाकर दीपावली में बेचने की तैयारी कर रहे थे। इससे उन्हें करीब दो लाख रुपये मिलने वाले थे।

SI News Today

Leave a Reply