Friday, March 29, 2024
featuredदिल्ली

सांसद के बंगले से चोरी हुए 22 लाख लाख रुपए….

SI News Today

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मुरादाबाद से सांसद सर्वेश कुमार सिंह के आधिकारिक आवास से लुटेरे करीब 22 लाख रुपए चुराकर ले गए। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि घटना बीते बुधवार (11 अक्टूबर) की है, जिसकी रिपोर्ट 12 अक्टूबर की सुबह कराई गई। घटना के वक्त सासंद और उनका परिवार घर में उपस्थित नहीं था। पुलिस के अनुसार जब सांसद के बेटे सुशांत सिंह घऱ लौटे तो घर में सारा सामान इधर-उधर पड़ा था। घर से करीब 22 लाख रुपए चोरी कर लिए गए।

पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार दिल्ली सचिवालय के गेट नंबर 3 से चोरी हो गई थी। हालांकि नीली वैगनआर कार शनिवार (14 अक्टूबर) को गाजियाबाद से बरामद कर ली गई है। लावारिस हालत में कार गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में खड़ी मिली। चूंकि इस कार को दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्‍तेमाल किया करते थे, इसलिए पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे। आम आदमी पार्टी के नाम पर रजिस्‍टर्ड नीली वैगनआर केजरीवाल को एक समर्थक ने तोहफे में दी थी। इस कार का इस्तेमाल अब पार्टी की मीडिया समन्वयक वंदना सिंह करती है।

मुख्यमंत्री अब एक आधिकारिक कार का उपयोग करते हैं। कार के गाजियाबाद में मिलने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया ट्रोल्‍स के निशाने पर रहते ही हैं, उनकी पुरानी कार ने एक बार फिर ट्रोलर्स को मौका दे दिया। अनिमेश नाम के यूजर ने लिखा, ‘अभी तक नीली है? मुझे लगा था कि अब तक इसे भगवा कर दिया गया होगा।’ त्रिलोकी नाथ ने तंज कसते हुए कहा, ‘दिल्‍ली के मालिक की ‘ब्‍लू व्‍हेल’ बरामद हो गई। ‘अगले एपिसोड’ में क्‍या होगा?’ अमित शुक्‍ला ने कहा, ‘आम आदमी की होती, तो मिलती थोड़ी।’

SI News Today

Leave a Reply