Tuesday, April 16, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ: रविवार को 22 साल के स्टूडेंट की स्टंट करते हुए मौत…

SI News Today

लखनऊ: राजधानी में रविवार को 22 साल के स्टूडेंट की स्टंट करते हुए मौत हो गई। मृतक समेत 6 दोस्त सुबह 8 बजे सहारा ओवरब्रिज पर बाइक से घूमने निकले थे। राहगीरों के मुताबिक, ”100 की स्पीड पर बाइक चलाते हुए बाइकर्स ने हाथ छोड़ दिया। बेकाबू होकर बाइक्स आपस में टकराकर सड़क पर 50 मीटर तक रगड़ती चली गईं। करीब एक मिनट तक चिंगारी भी निकली।”जिद्द करके हासिल की थी बाइक…

– मामला गोमतीनगर स्थित सहारा ओवरब्रिज का है। यहां अलीगंज सेक्टर क्यू में रहने वाले BA सेकंड इयर स्टूडेंट विकास की दर्दनाक मौत हुई।

– पिता मनोज ने कहा, ”बेटे ने कुछ दिन पहले बाइक की जिद्द की थी, लेकिन मैंने मना कर दिया था। चाचा अनुज ने बताया, ”वो अक्सर दोस्तों के साथ बाइक चलाने जाता था। कई बार मना भी किया।”

– मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम नहीं कराना कहते थे, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद मान गए।

– परिजनों का कहना है, ”दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर सुबह निकलता था, लेकिन अब उसकी मौत की खबर मिली।”

– सीओ दीपक सिंह का कहना है, ”शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।”

स्टंटबाजों की पसंद बने ये रास्ते
– शाम होते ही बाइकर्स गैंग का आतंक सड़कों पर देखा जा सकता है। कभी-कभी इसकी चपेट में आने से लोगों की जान भी चुकी है।

– समता मूलक चौक, मरीन ड्राइव, जनेश्वरमिश्र पार्क रोड, लोहिया पथ, शहीद पथ और सीएमएस चौराहा, अम्बेडकर चौराहा जैसे रास्ते स्टंटबाजों की पसंद बने हैं।

– खुलेआम युवा महंगी बाइक पर फर्राटा भरते रहते हैं। लेकिन वहां खड़ी पुलिस टीम मूकदर्शक बनी उन्हें देखती रहती है।

– हालांकि शाम होने पर कुछ रास्तों पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है।

बच्चों की जिद्द के आगे झुक जातें है पेरेंट्स
– सड़क सुरक्षा को लेकर फाउंडेशन चलाने वाले आशुतोष सोती ने बताया, ”स्टंटबाजों से ज्यादा गलती उनके मां-बाप की भी है।”

– ”18 साल पूरा होने से पहले ही बिना सोचे समझे बच्चों को महंगी बाइकें दिला देते हैं और हेलमेट पहनने की हिदायत नहीं देते।”

– बता दें, सड़क सुरक्षा को लेकर हर 4 महीने पर सोती फाउंडेशन एक अभियान चला लोगों को जागरूक करता है।

राजधानी में स्टंटबाजी में हुई बड़े हादसे
– 12 दिसंबर 2012 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास ओवरब्रिज पर रेस करते हुए सफारी पलट गई थी, इसमें एक मंत्री के बेटे शुभम की दर्दनाक मौत हुई।

– 1 जून 2013 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्टंट कर रहे अमन रिजवी (16) की मौत हुई।

– 4 जुलाई 2014 को आलमबाग में स्टंट के चक्कर में सचिन बाजपेई (24) की जान गई।

– 11 जुलाई 2014 को गोमतीनगर में फन मॉल के पास स्टंट करते हुए युवकों ने खिलौना विक्रेता किशोर अग्रवाल (45) को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हुई।

– 18 जुलाई 2015 को गोमतीनगर में गोमती किनारे मरीन ड्राइव पर स्टंट करते हुए बाइक सवार सूरज (25) की मौत।

– 30 जुलाई 2014 को समतामूलक चौराहे के पास बाइक पर स्टंट कर रहे अफजाल अहमद (22) की मौत हो गई थी।

– 6 अगस्त 2014 को गोमतीनगर में अंबेडकर पार्क के सामने स्टंटबाजों ने स्टोर कीपर रामचन्द्र को कुचला दिया था, जिसमें वह घायल हो गया था।

– 23 अगस्त 2014 को गोमतीनगर में फन मॉल के सामने बाइक पर स्टंट के दौरान नरही निवासी विपिन कश्यप (26) की जान चली गई।

– 3 सितंबर 2014 को अलीगंज इलाके में स्टंट कर रहे युवकों ने सुभ्राता को टक्कर मार दी थी, जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई।

– 17 दिसंबर 2015 को बाइक पर स्टंट कर रहे स्टंटबाज के चक्कर में शाहरुख(17) की दर्दनाक मौत हो गई थी।

– 27 जुलाई को अलीगंज के रहने वाले एक युवती समेत 3 युवक की स्टंट बाजी में मौत हो गई थी।

SI News Today

Leave a Reply