Thursday, March 28, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: 14 हजार ली. त‍िल के तेल से रोशन हुई अयोध्या….

SI News Today

अयोध्या: द‍िव्य द‍ीपावली पर अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम दोनों डिप्टी सीएम और मिनिस्टर्स के साथ द‍िवाली मनाने पहुंचे। इस मौके पर यूपी के गवर्नर राम नाईक भी मौजूद थे। राम कथा पार्क, सरयू घाट और साकेत विद्यालय से पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कुल 1 लाख 87 हजार दीपों दीपोत्सव मनाया गया है। इस दीपोत्सव में 14 हजार ली. त‍िल के तेल का इस्तेमाल होना बताया जा रहा है। सीएम योगी और गवर्नर राम नाईक ने राम, सीता और लक्ष्मण की उतारी आरती…

-बता दें, सरयू के तट पर रामकथा पार्क में योगी और राम नाईक ने राम, सीता और लक्ष्मण का माला पहनाकर स्वागत किया, आरती उतारी और राजतिलक भी किया।

-बाद में अपने भाषण में यूपी सीएम ने कहा, “हजारों वर्ष पहले त्रेता युग की स्मृतियों से जोड़ने की कोशिश कर रही है सरकार, जब 14 सालों के बाद राम जी का अयोध्या आगमन हुआ होगा। अयोध्या ने दुनिया को दिवाली दी, लेकिन उस पर प्रश्नचिह्न लगे… क्यों? अयोध्या को उसकी पहचान मिलनी चाहिए।”

9 लाइटिंग द्वार और 9 घाट को भव्य सजाया गया है
-राम कथा पार्क में एलईडी की स्क्रीन में 35-35 मिनट इंडोनेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका की रामायण का मंचन होगा।

-राम घाट पार्क से लेकर सरयू घाट तक के बीच सिर्फ 9 लाइटिंग द्वार बनाया गया है। नागेश्वर नाथ घाट, लक्ष्मण घाट, वैदेही घाट समेत 9 घाट को लाइटिंग से सजाया गया है।

-छोटी दीपावली की एक रात पहले अधिकतर लोग अयोध्या देखने आ रहे हैं।

-हर साल की तरह इस बार भी दीपावली है, लेकिन इस बार की खास है, क्योंकि सीएम-राज्यपाल भी मौजूद हैं।

-राम घाट के पास रहने वाले प्रवीण सिंह ने बताया, मेरी उम्र 50 साल की हो गई, लेक‍िन ऐसा बार देख रहा हूं।

-20 साल के अमरीश पांडेय बताते हैं कि ऐसा हर बार होना चाहिए, बहुत अच्छा लग रहा है।

विदेशी सैलानी भी आए हैं अद्भुत दीपावली देखने
-इस बार अयोध्या के घाट पर कई विदेशी सैलानी देखने को मिले जो अपने इंडियन फ्रेंड के साथ घूम रहे थे।

-फ्रांस से आए एक सैलानी मैथी, मैं पहली बार आई हूं मैन कभी ऐसा डेकोरेशन देखा नहीं था।

SI News Today

Leave a Reply