Friday, March 29, 2024
featuredदेश

ऑफिस असिस्टेंट मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, ऐसे करे चेक…

SI News Today

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने CWE RRB VI के ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) की मेन परीक्षा के कॉल लेटर/प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रीलिम परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी मेन परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी ibps.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र 23 अक्टूबर, 2017 को जारी किए गए। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक वेबसाइट 12 नवंबर तक ही उपलब्ध रहेगा। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र 12 नवंबर तक ही हासिल कर सकते है। बता दें हाल ही में आईबीपीएस ने कई अन्य मेन परीक्षाओं के कॉल लेटर भी जारी किए हैं।

ऑफिसर स्केल I मेन परीक्षा और ऑफिसर स्केल II और III के ऑनलाइन सिंगल एग्जाम के कॉल लेटर भी बीते सप्ताह जारी किए गए थे। साथ ही इन्फॉर्मेशन हैंडआउट के डाउनलोड लिंक भी वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध हैं। गौरतलब है आईबीपीएस 15,068 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। गा। इसमें से ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भी भर्ती होगी। ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के 8,298 पदों पर भर्ती होनी है। तो चलिए अब आपको बताते हैं कैसे आप अपने प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Step 1: वेबसाइट ibps.in पर जाएं
Step 2: CRP RRB VI के लिंक पर क्लिक करें,
Step 3: CRP RRB VI – ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें
Step 4: अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड खुल जाएगा
Step 6: डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें

इन पदों पर होनी है भर्ती
15,068 पदों में से ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भर्ती इस प्रकार होगी।
स्केल 1 ऑफिसर्स- 5,023
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि)- 166
स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग)- 35
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर)- 13
स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ)- 27
स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट)- 38
स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी)- 95
स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग)- 1,373
स्केल 3 ऑफिसर्स– 1,169
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज)- 8,298

SI News Today

Leave a Reply