Friday, April 19, 2024
featuredलखनऊ

राजधानी: सपा प्रतिनिधिमंडल दल ने की राज्यपाल से मुलाकात…

SI News Today

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल राम नाईक से मांग की। सपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन सौंपकर योगी सरकार के इस्तीफे की मांग की। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा -“भाजपा सरकार में महिलाएं और बच्चे सुरक्षित नहीं हैं।”

लाठीचार्ज के विरोध में सौंपा ज्ञापन
-नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सरकार से इस्तीफे की की मांग की। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर, शिक्षा मित्र, BHU, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर लाठीचार्ज को लेकर नाराजगी
-उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आश्वासन नहीं देती है। लाठियां और जेल देती है।

राजबब्बर ने घायल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की थी मुलाकात
-हाल ही में यूपी कांग्रेस चीफ राजबब्बर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देखने लिए सिविल अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने यहां ओल्ड बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर महिला वार्ड में पहुंचकर घायल आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा से मुलाक़ात भी थी। उन्होंने घायल पुष्पा से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर हुए लाठीचार्ज के बारे में जानकारी ली थी।

क्या है मामला
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आपनी मांगों को लेकर कई से प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार से उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रही हैं। साथ ही मानदेय को 18 हजार करने समेत कई मांगें शामिल हैं।

ये हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगें
1. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कम से कम 18 हजार और सहायिकाओं को 9 हजार रुपए मानदेय दिया जाए।
2. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सामान्य योग्यता और सामन्य कार्य के आधार पर कार्यकत्रियों के बाराबर मानदेय दिया जाए।
3. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को योग्यता एवं वरीयता के आधार पर शत प्रतिशत मुख्य सेविका के पद पर प्रमोशन दिया जाए।
4. प्रदेश में जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का मानदेय रुका है उनका भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए।
5. बिहार की तर्ज पर कार्यकत्रियों और मातृ समिति के खातों में पोषाहार का धन भेजा जाए, जिससे पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा सके।
6.आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को होमटेक राशन का सत्यापन प्रधानों से अलग रखा जाए।
7. पिछली सरकार ने 1 अक्टूबर को बढ़े हुए मानदेय के एरियर की घोषणा की थी। उसका भुगतान करवाया जाए।
8. स्कूल की तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्मी की छुट्टी स्वीकृत की जाए।
9.पेंशन की सुविधा दी जाए।
10.आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को हर साल 30 दिन का चिकित्सा अवकाश मानदेय सहित दिया जाए।
11.आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को हर साल कम से कम 500 और 200 रुपए का वार्षिक वेतन वृद्धि दी जाए।
12.आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मेगा कॉल सेंटर स्कीम से अलग रखा जाए।

SI News Today

Leave a Reply