Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

खबर का असर,अवैध खनन पर योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही

SI News Today

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह):रविवार का दिन गोण्डा जिलाप्रशासन के लिए काला दिन साबित हुआ। S.I.न्यूज़ टुडे के अवैध बालू खनन को लेकर लगातार खुलासे के बाद अवैध खनन को संरक्षण देने वाले जिम्मेदार प्रशासनिक अफसरों पर प्रदेश के योगी सरकार की पहली बड़ी कार्यवाही हुई लेकिन खनन माफिया अभी भी सरकार की निगाह से बच हुएे हैं।रविवार मुख्यमंत्री ने अवैध खनन रोकने में नाकाम गोण्डा जनपद के 3 थानों के थानाध्यक्ष एवं खनन विभाग के खान निरीक्षक को निलंबित कर जिले के 2 उपजिलाधिकारियों एवं 2 क्षेत्राधिकारियों पर विभागीय जांच के आदेश के बाद निलम्बन की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है साथ ही जिलाधिकारी और पुलिसअधीक्षक को प्रकरण में अंतिम चेतावनी दी है। योगी सरकार की यह बड़ी कार्यवाही अवैध खनन को संरक्षण देने वाले प्रशासनिक अमले के जिम्मेदारों पर तो बेशक है लेकिन दूसरी ओर खनन कार्य हेतु पट्टा प्राप्त की हुई फर्म R.R.B Construction की आंड़ में सक्रिय गोरखपुर निवासी ठेकेदार मृणेंद्र मिश्रा,गोण्डा जिले के सोनौली मोहम्मदपुर ग्रामसभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह उर्फ राजू तथा मेघनाथ के नाम पर अवैध खनन में सक्रिय खनन माफिया हाफिज़ अली उर्फ लल्लन निवासी चकरसूल तरबगंज पर शासन से कार्यवाही न होने से नतीजा ढाक के तीन पात ही हैं। यदि प्रदेश सरकार की मंशा अवैध बालू खनन पर प्रभावी रोक लगाने की है तो अवैध खनन को संरक्षण देने वाले प्रशासनिक अफसरों पर कार्यवाही के साथ ही बालू खनन हेतु फर्मों पर आवंटित पट्टे निरस्त कर ब्लैकलिस्टेड करने के साथ इन फर्मों की आंड़ में सक्रिय खनन माफियाओं पर भी कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

SI News Today

Leave a Reply