Thursday, April 18, 2024
featuredलखनऊ

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन 29 अक्टूबर से शुरू…

SI News Today

लखनऊ: पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन रविवार 29 अक्टूबर से शुरू होंगे। 24 जिलों के 230 निकायों में होने वाले पहले चरण का चुनाव के लिए नामांकन छह नवंबर तक होंगे। इसमें 1.09 करोड़ मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे। प्रदेश के 652 नगरीय निकायों में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई।

सभी 24 जिलों के डीएम ने शनिवार को अपने-अपने जिलों में चुनाव की सार्वजनिक घोषणा कर दी। अब रविवार को निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने नगरीय निकायों में सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

नामांकन दिन में 11 बजे से तीन बजे तक होंगे। पहले चरण के चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच सात नवंबर व नाम वापसी नौ नवंबर को होगी। चुनाव चिह्न का आवंटन 10 नवंबर को होगा। 22 नवंबर को पहले चरण के जिलों में वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव वाले जिलों में डीएम से फोन पर तैयारियों का जायजा लिया।

पहले चरण में यहां होंगे चुनाव
शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर व सोनभद्र।

पहले चरण का चुनाव एक नजर

जिले-24

नगर निगम-5

नगर पालिका परिषद-71

नगर पंचायत-154

कुल वार्ड-4095

मतदान केंद्र-3731

मतदेय स्थल-11683

कुल मतदाता-1,09,26,972

पुरुष मतदाता-58,43,850

महिला मतदाता-50,83,122

पांच नगर निगमों में 55.46 लाख मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि
पहले चरण में पांच नगर निगम मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, अयोध्या-फैजाबाद व गोरखपुर में चुनाव होंगे। इसमें 55.46 लाख मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इनमें पांच मेयर के साथ ही कुल 430 पार्षद पदों का चुनाव होगा। इसके लिए 1419 मतदान केंद्र व 4697 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply