Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Redmi Y1 और Y1 Lite भारत में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स…

SI News Today

Xiaomi Redmi Y1, Y1 Lite Smartphone Launch Price: शियोमी रेडमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसी के साथ कंपनी ने अपनी नई सीरीज भी लॉन्च कर दी है। शियोमी की Y सीरीज के तहत कंपनी ने आज 3 फोन लॉन्च कर दिए हैं। Redmi Y1 में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह डुअल सिम फोन है। यह सेल्फी फोकस फोन है इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसके दो मॉडल लॉन्च किए हैं। इसमें 435Soc क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB और 4GB की रैम और 32 GB और 64 GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। 3GB रैम वाले मॉडल की कीमत 8,999 और 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपए है। इन फोन्स के साथ idea यूजर्स को 280GB डेटा मिलेगा।

वहीं Y1 Lite में 1.4 गीगाहर्ड्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ दिया गया है। 5.5 इंच डिस्प्ले दी गई है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। idea यूजर्स को 280GB डेटा मिलेगा। इन दोनों ही फोन्स की पहली सेल 8 नवंबर को amazon.com और mi.in पर होगी।

Xiaomi Redmi Y Smartphone Series Live Launch Updates:
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे के साथ भी फ्लैश लाइट दी गई है।
इसकी पहली सेल Amazon.in और mi.in पर 8 नवंबर को होगी। फोन को ऑफलाइन रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
Redmi Y1 में 5.5 इंच डिस्प्ले, डुअल सिम कार्ड, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3GB और 4GB की रैम और 32 GB और 64 GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। 3GB रैम वाले मॉडल की कीमत 8,999 और 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपए है। idea यूजर्स को 280GB डेटा मिलेगा।
Y1 Lite में 1.4 गीगाहर्ड्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ दिया गया है। 5.5 इंच डिस्प्ले, डुअल सिम कार्ड, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। idea यूजर्स को 280GB डेटा मिलेगा।
फोन में 32 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए फोन में अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
redmi Y1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में भी एलईडी फ्लैश दी गई है। फोन में फुल मेटल बॉडी दी गई है। फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Redmi Y1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इससे कम रोशनी में भी आसानी से फोटो ली जा सकती है।
नए MIUI 9 में आईआरसीटीसी द्वारा भेजा गया मैसेज अलग फॉर्मेट में दिखाई देगा। इसमें एक मैसेज की तरह ही इन्फोर्मेशन दिखाई नहीं देंगी ब्लकि पूरा टिकट दिखाई देगा जैसे कि टिकट दिखाई देता है।
कंपनी ने MIUI 9 ऑपरेटिंग सिस्टम का भी अपग्रेड वर्जन साथ में लॉन्च किया है। इसमें 21 एनिमेटिड आइकन दिए गए हैं। पहले से शानदार फोटो एडिटर दिया गया है।
MIUI 9 में स्प्लिट स्क्रीन का फीचर भी दिया गया है। इसमे स्क्रीन पर लेफ्ट में स्वाइप करके शॉर्टकट बनाए जा सकते हैं। इसमें कई नए वीडियो फॉर्मेट भी दिए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply