Thursday, April 18, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

iPhone X की सेल आज से हुई शुरू, जानिए कैसे करे बुक…

SI News Today

iPhone 10 Sale in India: एप्पल के आईफोन एक्स की बिक्री शुक्रवार शाम से भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू हो रही है। देश भर के कई फोन आउटलेट पर शाम 6 बजे से फोन की बिक्री शुरू होगी। आईफोन एक्स 64जीबी की कीमत 89,000 रुपये है और 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपए रखी गई है। 27 अक्टूबर को कई ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ऐप्पल रीसेलर और दूसरे पार्टनर आउटलेट पर प्री-ऑर्डर बुक किए गए थे। प्री-बुकिंग के समय आईफोन X पर सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये कैशबैक, एक जियो बायबैक ऑफर समेत कई दूसरे ऑफर दिए गए थे। भारती एयरटेल (एयरटेल) के स्टोर पर भी आईफोन एक्स की बिक्री की जाएगी।

कंपनी ने कहा है कि आईफोन एक्स की ऑनलाइन बिक्री एयरटेल के हाल में लांच किए गए ऑनलाइन स्टोर में शुक्रवार को शाम 6 बजे से शुरू होगी। सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से आईफोन एक्स खरीदने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। यह कैशबैक ऑफर 3 नवंबर को शाम 6 बजे से 4 नवंबर को सवेरे 7 बजे के दौरान ही उपलब्ध होगी। आईफोन एक्स ग्लास डिजाइन में 5.8 इंच सुपर रेटिना डिसप्ले, ए11 बायोनिक चिप, वायरलैस चार्जिग और डुअल 12 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ उपलब्ध है। कीमत के हिसाब से आईफोन एक्स देश का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। इस फोन को पिक्सल 2 एक्सएल से चुनौती मिल रही है। पिक्सल 2 एक्सएल के बेस वेरिएंट की प्री-बुकिंग गुरुवार को 73,000 रुपये में शुरू हुई है।

SI News Today

Leave a Reply