Thursday, April 18, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया आतंकी अबु जैद…

SI News Today

लखनऊ: मुम्बई हवाई अड्डे से पकड़े गए आतंकी अबु जैद को यूपी एटीएस लखनऊ की एटीएस कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट ने आतंकी को 4 दिनों के रिमांड पर भेजा है। एटीएस चार दिनों तक आतंकी से पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि 4 नबंवर की रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अबु जैद को पकड़ा था। जारी किया गया था लुक आउट नोटिस

-आतंकी अबु जैद पर लखनऊ के एटीएस थाने में 8/17 धारा, 120बी, 121ए, 122, 123,153 बी IPC और व 18 विधि विरुद्ध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

बिजनौर और वेस्ट यूपी के आतंकियों के कॉन्टेक्ट में था
-आतंकी अबू जैद बिजनौर और वेस्ट यूपी से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के सीधे कॉन्टेक्ट में था।
-एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सऊदी अरब से लौट रहे आतंकी अबु जैद को अरेस्ट किया गया है। अबु जैद को मुंबई एयरपोर्ट पर DSP अनूप सिंह ने गिरफ्तार किया।

अरेस्ट आतंकियों के मोबाइल रिकॉर्ड से मिली थी जानकारी
-इसी साल अप्रैल में यूपी एटीएस ने अन्य एजेंसियों और राज्य पुलिस की मदद से 4 आतंकी गिरफ्तार किए थे। यह गिरोह इंटरनेट पर एक एप के जरिए बातचीत करता था और आतंकी हमले की तैयारी कर रहा था। इनके मोबाइल रिकॉर्ड से ही अबु जैद के बारे में जानकारी मिली थी।

लुक आउट नोटिस जारी किया गया था
-अबु जैद आजमगढ़ के थाना गंभीरपुर में छाउ मोहल्ला रहने वाला है। फिलहाल यह सऊदी अरब के रियाद में पिछले एक-डेढ़ साल से रह रहा था और भारत में आईएस से जुड़े आतंकियों को इंस्पायर करने का काम कर रहा था। अबु जैद के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था।

यूपी एटीएस की कार्रवाई में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी
– 20 अप्रैल: यूपी एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 4 ISI एजेंट अरेस्ट।
– 3 मई: ISI एजेंट आफताब फैजाबाद से और अल्ताफ मुंबई से पकड़ा गया।
– 4 मई: ISI एजेंट जावेद मुंबई से अरेस्ट।
– 8 जुलाई: बिजनौर से संदिग्ध आतंकी काजिर अरेस्ट।
– 17 जुलाई: लश्कर कमांडर सलीम खान मुंबई से अरेस्ट।
– इनके अलावा इसी साल 8 मार्च को लखनऊ में संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला यूपी एटीएस की कार्रवाई में मारा गया था।

SI News Today

Leave a Reply