Saturday, April 20, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

पंचायती राज विभाग में बंपर भर्तियां, जानिए पूरी डीटेल्स…

SI News Today

लखनऊ: योगी सरकार ने पंचायतीराज विभाग में 9031 पदों की भर्ती को मंजूरी दी है। सरकार ने 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत भर्ती को मंजूरी दी है। कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सहायक, लेखाकार व अवर अभियंता (जेई) सिविल के पद भी शामिल हैं। राज्य में अभी निकाय चुनाव हैं। माना जा रहा है की निकाय चुनाव के भर्ती प्रक्रिया तेज होगी। इन पदों के लिए होगी भर्ती

-विशेष सचिव पंचायतीराज जितेंद्र बहादुर सिंह ने पंचायत सहायक के 4926, कंप्यूटर ऑपरेटर के 1642, लेखाकार के 821 व अवर अभियंता सिविल के 1642 पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्ती की नीति पंचायतीराज निदेशक को भेज दी है।

अखिलेश सरकार में रद्द हुईं थी भर्तियां
-अखिलेश सरकार ने यह भर्ती शुरू हुई थी लेकिन आउटसोर्सिंग एजेंसियों के चयन प्रक्रिया के कारण आगे नहीं बढ़ पाई। जिसके कारण यह भर्तियां रद्द कर दी गईं थी। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद योगी सरकार ने इसे प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की।

इन पदों के लिए होगी भर्ती
पंचायत सहायक
कंप्यूटर ऑपरेटर
अकाउंटेंट (लेखाकार)
अवर अभियंता (सिविल)

योग्यता
पंचायत सहायक : डिप्लोमा सिविल व तीन वर्ष का अनुभव
कंप्यूटर ऑपरेटर : इंटरमीडिएट व नीलिट से सीसीसी अथवा समकक्ष, तीन वर्ष का अनुभव
अकाउंटेंट (लेखाकार) : बीकॉम व नीलिट से सीसीसी अथवा समकक्ष, तीन वर्ष का अनुभव
अवर अभियंता (सिविल) : बीटेक (सिविल) व तीन वर्ष का अनुभव/ डिप्लोमा सिविल व 7 वर्ष का अनुभव।

SI News Today

Leave a Reply