Thursday, March 28, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

वनप्लस के नए स्मार्टफोन ये होंगे स्पेशल फीचर्स और कीमत: OnePlus 5t

SI News Today

स्मार्टफोन मोबाइल कंपनी वनप्लस के नए फोन OnePlus 5T के स्पेसिफिकेशन्स-फीचर्स लीक होने की खबरें काफी वायरल हो गई हैं। यह नया स्मार्टफोन 16 नवंबर 2017 को लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में कई खास फीचर्स दिए जाने की बात कही गई है। तो चलिए जानते हैं उन खास फीचर्स के बारे में जो इस फोन में दिए जा सकते हैं। वायरल खबरों के मुताबिक, OnePlus 5T में 2.45GHz का Qualcomm Snapdragon 835 प्रॉसेसर होगा। इसके साथ ही एड्रेनो 540 GPU भी इसमें मौजूद होगा। फोन दो RAM ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकता है। इनमें 6GB और 8GB के मॉडल्स हो सकते हैं। फोन की इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह भी दो ऑप्शन्स 64GB और 128GB में उपलब्ध होगा। वहीं फोन में एक्सपैंडेबल स्टोरेज फीचर भी नहीं होगा।

डिस्प्ल- OnePlus 5T की स्क्रीन नियर एज टू एज- बेजेल लेस स्क्रीन और 18:9 aspect ratio जैसे फीचर्स से लैस हो सकती है। अभी तक 16:9 aspect ratio फीचर स्टैंडर्ड या रेग्यूलर फीचर माना जाता है। 18:9 काफी नया होगा और ये इसका खास फीचर माना जा रहा है। इसके साथ ही फोन में 6.01-इंच HD ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले 1080 x 2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 401 ppi होगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिस्प्ले sRGB और DCI-P3 वाइड कलर गैमुट को भी सपोर्ट करेगा।
कैमरा- फोन में ड्यूल रियर कैमरा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 16-MP और 20-MP टेलिफोटो कैमरा होगा। वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 16-MP का होगा।

बैट्री- फोन में 3,300mAh की बैट्री दी जा सकती है और इसमें डैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी।
स्पेशल फीचर्स- फोन की डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निएक गोरिल्ला ग्लास हो सकता है। इसके अलावा फोन फुल मेटल बॉडी का होगा। साथ ही फोन में USB Type-C पोर्ट और dual-SIM (nano) सपोर्ट और NFC और ब्लूटूथ 5.0 भी होगा।

कीमत- रिपोर्ट्स के मुताबिक 6GB RAM-64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 32,999 रुपये और 8GB RAM-128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है।

SI News Today

Leave a Reply