Saturday, April 20, 2024
featuredलखनऊ

गुमशुदा युवक की बॉडी 8 दिन बाद तालाब से हुई बरामद…

SI News Today

लखनऊ: राजधानी में एक 24 साल के गुमशुदा युवक की बॉडी 8 दिन बाद तालाब से बरामद की गई। बॉडी को कम्बल में लपेटकर चार भारी पत्थर से बांधकर ठिकाने लगाया गया था। मृतक के परिजन पुलिस के साथ उसकी तलाश करने में जुटे रहे। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस शनिवार को हत्यारों तक पहुंची। मामला का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के दो साथियों को अरेस्ट किया। 4 नवंबर को दर्ज हुई थी गुमशुदगी…

– मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र का है। यहां के करेहटा में रहने वाला अरविंद लोधी उर्फ नेता (24) रहस्यमय हालत में गायब हो गया था।
– परिजनों ने 4 नवंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के साथी अमित कनौजिया और अशोक कुमार गौतम को अरेस्ट किया।
– पूछताछ में उन्होंने गुमशुदगी से पर्दा हटाया। दोनों की निशानदेही पर शनिवार को पारा के हंसखेड़ा स्थित तालाब से मृतक की डेडबॉडी बरामद की गई।

कंबल में पैक कर पत्थर बांध फेंकी थी बॉडी
– इंस्पेक्टर बाजार खाला सुजीत दुबे ने बताया, ”आरोपियों ने हत्या कर डेडबॉडी को कम्बल में लपेटकर तालाब में फेंक दिया था। बॉडी कहीं पानी के ऊपर न आए, इसलिए हत्यारों ने 20 से 25 किलो के चार पत्थर भी बांध दिए थे।”
– ”भार ज्यादा होने की वजह से बॉडी ऊपर नहीं आ सकी। गोताखोरों की मदद से लाश बाहर निकाल ली गई है।”
– पूछताछ में पता चला, ”मृतक के साथियों ने उसकी हत्या की प्लानिंग पहले से ही बना ली थी। हत्या में 5 लोग शामिल थे।”
– ”मृतक को शराब पार्टी की दावत देकर बुलाया गया था। नशे में धुत्त होते ही उसका गला घोंट दिया गया। इससे पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी।”
– हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश में दबिश दी जा रह है।

चोरी के माल के बंटवारे को लेकर था विवाद
– मृतक और उसके साथी मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पारा समेत कई इलाकों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
– वहीं, एक चोरी में ज्यादा माल मृतक ले गया था। बंटवारे को लेकर मृतक का अपने साथियों के साथ झगड़ा भी हुआ था।

SI News Today

Leave a Reply