Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द, ऐसे करे चेक…

SI News Today

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) जल्द ही क्लर्क भर्ती के लिए होने वाले प्रीलिम्स के कॉल लेटर जारी करेगा। बीते 7 नवंबर, 2017 को प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर जारी किए गए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से आप अपने प्रवेश पत्र हासिल कर सकेंगे।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रवेश पत्र नवंबर महीने में ही जारी किए जाएंगे। क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा आगामी 2, 3, 9 और 10 दिसंबर, 2017 को होनी है। प्रीलिम्स से पहले प्री-एग्जाम ट्रेनिंग होती है। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग 13 नवंबर से शुरू हुई थी और यह 18 नवंबर, 2017 तक जारी रहेगी।

गौरतलब है आईबीपीएस ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए सितंबर(2017) महीने में नोटिफिकेशन जारी किया था। विभिन्न बैंकों में 7884 क्लर्क पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा आईबीपीएस ने और भी कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए थे। 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। इनमें स्केल 1 ऑफिसर्स, स्केल 2 ऑफिसर्स, स्केल 3 ऑफिसर्स, ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) और PO/MT के पद शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लर्क पदों पर होने वाली भर्तियां पिछले साल के आंकड़ों के मुकाबले में 60 फीसदी कम हैं।

ऐसे डाउनलोड करें कॉल लेटर
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
Step 2: वेबसाइट पर CRP CLERKS-VII के टैब पर क्लिक करें
Step 3: नए वेबपेज पर उपलब्ध कॉल लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
Step 4: अपनी डीटल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें
Step 5: सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा
Step 6: डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें

इतने पदों पर होनी है भर्ती
स्केल 1 ऑफिसर्स के 5,023 पद, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि) के 166, स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग) के 35, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर) के 13, स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ) के 27, स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट) के 38, स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी) के 95, स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग) के 1,373, स्केल 3 ऑफिसर्स के 1,169, और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के 8,298 पदों पर भर्ती होनी हैं। बहरहाल, चलिए जानते हैं कैसे आप अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply