Friday, March 29, 2024
featuredदेश

10 सालों में पहली बार होगा यूजीसी नेट के सिलेबस में बदलाव, जानिए…

SI News Today

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) अब अपने सिलेबस में बदलाव करने जा रहा है। बीते 10 सालों में यह पहली बार होगा जब यूजीसी अपने सिलेबस में बदलाव करेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के लिए होने वाली परीक्षा के सिलेबस में यह बदलाव किए जाएंगे। अब परीक्षार्थियों को नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) की तैयारी के नया सिलेबस पढ़ना होगा। खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिलेबस में बदलाव करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक विशेषज्ञ समिति अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस के आधार पर ही नेट के सिलेबस में होने वाले नए बदलावों का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। ड्राफ्ट तैयार होने के बाद उसे आयोग(यूजीसी) और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू करने के बारे में भी फैसला लिया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग के अधिकारियों ने कहा, “नेट के पाठ्यक्रम में बीते एक दशक में पहली बार को बदलाव होगा।” सिलेबस में बदलाव करने के लिए यूजीसी ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। यूजीसी-नेट के तहत विभिन्न विषयों के लिए होने वाली परीक्षा के सिलेबस में संशोधन और बदलाव करने का काम यह विशेषज्ञ समिति करेगी। खबर के मुताबिक, 90 विषयों में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के सिलेबस में बदलाव के लिए आयोग ने अभी तक 25 विशेषज्ञ समितियों का भी गठन किया है। आधुनिक पाठ्यक्रम के तहत इन सभी विषयों के सिलेबस में संशोधन किया जाएगा। खबर के मुताबिक इस कार्य के लिए अभी और समितियां गठित की जा सकती हैं। बता दें बीते 5 नवंबर को ही यूजीसी नेट की परीक्षा हुई थी।

SI News Today

Leave a Reply