Thursday, April 11, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

बर्फबारी होने से राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तरी क्षेत्र में बढ़ी ठंड…

SI News Today

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्से आज भी शीतलहर की चपेट में रहे तथा कुछ क्षेत्रों में पारा लुढकर हिमांक बिंदु पर आ गया. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि अधिक ऊंचाई वाले जनजातियों क्षेत्रों में सभी जलस्रोत जैसे झील, झरने, नाले और चंद्रभागा नदी के विशाल हिस्से में पानी जम गया है. रावी, ब्यास एवं सतलुज नदियों में जलप्रवाह घट गया है. अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पारा शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया है.

लाहौल एवं स्पीति के किलोंग एवं काल्पा तथा किन्नौर में क्रमश: शून्य के नीचे 6.6 डिग्री सेल्सियस और 2.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. अधिकारियों के अनुसार पिछले हफ्ते हुए भारी हिमपात के बाद रोहतांग दर्रा बंद हो जाने के कारण करीब 40 लोग लाहौल एवं उदयपुर में फंस गये हैं. फंसे हुए लोगों को मनाली लाने के लिए मनाली-कोकसार-किलोंग-लेह राजमार्ग पर से बर्फ हटाने का प्रयास चल रहा है.

SI News Today

Leave a Reply