Friday, April 19, 2024
featuredउत्तर प्रदेशबिहार

तेज प्रताप को थप्पड़ मारने पर बीजेपी नेता ने रखा 1 करोड़ का इनाम…

SI News Today

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीते गुरुवार (23 नवंबर) को सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को धमकी देते हुए कहा था कि वो उनके घर में घुसकर मारेंगे। अगर उनके बेटे की शादी में गए तो उनकी भी पोल खोलकर मानेंगे और वहीं पंचायत शुरू कर देंगे। तेज प्रताप के इस बयान भाजपा की पटना यूनिट ने अब जवाबी हमला किया है। पटना यूनिट के मीडिया इंचार्ज अनिल साहनी ने कहा है कि वो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले को एक करोड़ रुपए इनाम में देंगे।

मामले में जनता दल यूनाइटेड बिहार यूनिट के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, ‘तेज प्रताप अपने पिता की नकल कर रहे थे। उनमें अगर हिम्मत हैं तो सुशील मोदी के घर में घुसकर दिखाएं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ उनकी नसों में ही खून दौड़ रहा है और दूसरों की नसों में पानी भरा है।’

जेडीयू के एक अन्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘लालू के बेटे को पता होना चाहिए कि ये साल 1990 नहीं है। बिहार में अब कानून-व्यवस्था चलती है। हम आपकी चुनौती को स्वीकार करते हैं और आपको न्योता देते हैं कि आप सुशील मोदी के बेटे की शादी में आए और दिखाएं क्या कर सकते हैं। जब शहाबुद्दीन और अनंत सिंह जैसे दिग्गज इस लाइन में फेल हो गए तो तुम क्या चीज हो।’

दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘लालू यादव को अपने बेटे के इस बयान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पूर्व में लालू की पत्नी राबड़ी ने भी पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था अब उनके बेटे तेज प्रताप ने सुशील मोदी के खिलाफ ऐसे बयान दिए हैं। उन्हें अपने परिवार के ऐसे बर्ताव पर ध्यान देना चाहिए।’

SI News Today

Leave a Reply