Friday, April 19, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

शीतलहर का प्रकोप जारी, लेह प्रदेश का सबसे ठंड स्थान: श्रीनगर

Gulmarg: Villagers tracking the snow-covered slopes at the famous ski resort of Gulmarg which witnessed the season's first heavy snowfall on Tuesday. The snowfall in the high altitude areas of the valley and rains in plains ended a five-month long dry spell, the longest in four decades. PTI photo by S Irfan (PTI1_3_2017_000266A)
SI News Today

श्रीनगर: श्रीनगर शहर में इस मौसम के दौरान सोमवार रात सबसे अधिक सर्दी रही और यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. साथ ही कश्मीर घाटी के शेष हिस्से का न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र में लेह कल रात राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा और न्यूनतम तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. करगिल शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

तड़के शहर और घाटी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला जिसके कारण दृश्यता का स्तर घटर कर 300 मीटर हो गया. कश्मीर के शेष हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप जारी है और सभी मौसम केन्द्रों में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में काजीकुंड शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस जबकि कोकेरनाग का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा शहर का न्यनूतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि उत्तर कश्मीर में स्थित गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक घाटी में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.

SI News Today

Leave a Reply