Friday, March 29, 2024
featured

इस गेंदबाज ने झटके हैं साल में सबसे अधिक विकेट, जानिए…

SI News Today

किसी गेंदबाज के लिए विकेट लेना बेहद खुशी की बात होती है लेकिन अगर वो बॉलर एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शिकार करे तो ये उसे ताउम्र याद रहता है। आज हम आपको एक साल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पिछले 20-25 सालों से कोई आस-पास तक नहीं दिखा है। सबसे रोचक बात ये है कि टॉप-5 में से 3 बॉलर ऑस्ट्रेलिया से ही रहे। तो आइए, जानते हैं कौन-कौन हैं वो गेंदबाज…

मुथैया मुरलीधरन: इस श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज ने साल 2001 में 45 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.98 के एवरेज से 136 विकेट झटके। इस दौरान मुरलीधरन ने एक पारी में 87 रन देकर 8 विकेट भी चटकाए थे। मेडेन ओवर- 245

मुथैया मुरलीधरन: इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी मुरलीधरन ही हैं। इस गेंदबाज ने साल 2006 में 40 मैच खेले और 20.99 के एवरेज के साथ 128 शिकार किए। मुरलीधरन 6 साल के अंदर दो बार कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले बॉलर बने थे। मेडेन ओवर- 147

शेन वॉर्न: ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने सन् 1994 में 39 मैचों के दौरान 19.32 के एवरेज से 120 शिकार किए। इस दौरान वॉर्न ने एक पारी में 71 रन देकर 8 विकेट झटके थे। शेन वॉर्न का नाम आज भी महानतम गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। मेडेन ओवर- 230

ग्लेन मैकग्रा: ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने साल 1999 में 41 मुकाबले खेले। इस दौरान मैकग्रा ने 20.23 के एवरेज के साथ 119 शिकार किए। मैकग्रा ने टेस्ट में कुल 563, जबकि वनडे में 381 विकेट लिए थे। मेडेन ओवर- 187

मिचेल जॉनसन: इस गेंदबाज ने 2009 में खेले गए 47 मुकाबलों में 113 शिकार किए थे। इस दौरान मिचेल जॉनसन का एवरेज 28.18 रहा। मेडेन ओवर- 103

SI News Today

Leave a Reply