Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

हमीरपुर में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला: यूपी

SI News Today

यूपी में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें उनकी बाल-बाल जान बची है। ये घटना हमीरपुर की है। घटना के वक्त स्थानीय पत्रकार अमित शुक्ला कार से कहीं जा रहे थे। मौका देख उनकी कार पर कई राउंडर फायरिंग की गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

बता दें कि इससे पहले भी पत्रकारों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।इसी साल सितंबर में 55 साल की वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के सामने ही गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी।

गौरी लंकेश की मौत के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। लोगों ने गौरी लंकेश की हत्या को भारतीय लोकतंत्र पर हमला बताया। गौरी लंकेश की हत्या का विरोध कर रहे लोगों ने मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की।

वहीं 20 सितंबर 2017 को त्रिपुरा में टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की रिपोर्टिंग के दौरान कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार रोड ब्लॉक करने की कोशिश कर रही भाजपा समर्थक आदिवासी पार्टी स्वदेशी पीपुल्स फोरम की रिपोर्टिंग कर रहे थे।

SI News Today

Leave a Reply