Friday, March 29, 2024
featured

टीम इंडिया के सपोर्ट में आगे आए गौतम गंभीर, जानिए मामला…

SI News Today

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्‍ट सीरीज में मिली हार पर भारतीय क्रिकेट फैंस का गुस्‍सा सोशल मीडिया पर उभर रहा है। निशाने पर कप्‍तान विराट कोहली हैं, जिनके कुछ फैसले लोगों को पसंद नहीं आ रहे। टीम तीन मैचों की सीरीज में पहले दो टेस्‍ट हार चुकी है। शुरुआती दो टेस्‍ट्स में बल्‍लेबाजों ने बेहद खराब खेल दिखाया। आलोचना झेल रहे विराट कोहली भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम चयन से जुड़े सवाल पर भड़क गए। पत्रकार ने पूछा था कि क्‍या दूसरे टेस्‍ट के लिए टीम में जो बदलाव हुए, उससे भारत मैच हार गया? जवाब में कोहली ने गुस्से में कहा, “आपने 30 में से कितने टेस्ट मैच देखे?” पत्रकार ने पलट कर जबाव दिया, “आपने कितनी बार टीम बदली?” कोहली ने कहा, “कुल मिलाकर 21 जीत और दो हार और ड्रॉ।” पत्रकार ने कहा, “इनमें से भारत में कितने जीते।” गुस्साए कोहली ने कहा, “यह मायने नहीं रखता। हम जब भी मैदान पर जाते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। मैं यहां आपके सवालों का जबाव देने आया हूं दोस्त लड़ने नहीं।”

चारों तरफ से आलोचना सह रही भारतीय टीम को साथ मिला है गौतम गंभीर का। दिग्‍गज क्रिकेटर ने फैंस को समझाते हुए ट्वीट किया, ”यह समय भारतीय टीम का समर्थन करने का है, हद से ज्‍यादा आलोचना का नहीं। यह वही टीम है जो शानदार प्रदर्शन कर रही थी, दो मैच से वे बुरे नहीं बन जाते। हमारे खिलाड़‍ियों पर बरसने की बजाय, विपक्षी टीम को श्रेय देना चाहिए। सीधी सी बात है। दक्षिण अफ्रीका अच्‍छा खेली।” गंभीर के ट्वीट पर क्रिकेट फैंस भी शांत रुख अपनाते दिखे।

कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 135 रनों से मिली हार के बाद बल्लेबाजों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 135 रनों से मैच हार गई। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है। मेजबान टीम ने केपटाउन में खेले गए पहले मैच में भारत को 72 रनों से हराया था।

SI News Today

Leave a Reply