Friday, April 19, 2024
featured

करणी सेना के लिए संजय लीला भंसाली का खुला पत्र…

SI News Today

संजय लीला की फिल्‍म ‘पद्मावत’, शुरू से ही करणी सेना का विरोध झेल रही है. अब ऐसे में जगह-जगह सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचाने की धमकी के बीच भंसाली ने करणी सेना को एक लेटर लिखा है. इस लेटर में भंसाली ने लिखा, ‘हमनें आपको अपनी फिल्‍म ‘पद्मावत’ दिखाकर आपकी सारी गलतफहमियां दूर करने की कोशिश की थी. हमारी फिल्‍म राजपूत समाज के सम्‍मान और उसकी बहादुरी को दिखाती है और रानी पद्मावती का चित्रण हमने पूर सम्‍मान के साथ किया है.’

संजय लीला भंसाली द्वारा लिखे गए इस लेटर में लिखा गया है, ‘आप जिस बात के लिए विरोध कर रहे हैं ( आपका आरोप था कि इस फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्‍वेंस दिखाया गया है.) वह इस फिल्‍ में है ही नहीं और न पहले कभी था. यह आपको लिखित में 29 जनवरी, 2017 को जयपुर में दिया जा चुका है.’ उन्‍होंने लिखा, ‘यह फिल्‍म पूरे राजपूत समाज को सम्‍मान महसूस कराएगी. हम आपको न्‍योता देते हैं कि आप अपने खुद के लिए यह फिल्‍म देखें और उसके बाद इस फिल्‍म की शांतिपूर्ण रिलीज के लिए हमारा सहयोग करें.’

बता दें कि आज ही गुजरात के मल्‍टीप्‍लेक्‍स असोसिएशन ने यह घोषणा कर दी है कि वह गुजरात के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्‍म रिलीज नहीं करेंगे. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार गुजरात मल्‍टीप्‍लेक्‍स असोसिएशन के डायरेक्‍टर, राकेश पटेल ने कहा, ‘हमने तय किया है कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्‍म रिलीज नहीं करेंगे. सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्‍टीप्‍लेक्‍स इस नुकसान या परेशान नहीं उठाना चाहता. आखिर हम यह नुकसान क्‍यों उठाएं?’ करणी सेना ने ऐलान किया है कि वह इस फिल्‍म को रिलीज नहीं होने देंगे.

SI News Today

Leave a Reply