Friday, April 19, 2024
featuredमहाराष्ट्र

कोल्हापुर में बेकाबू बस नदी में गिरी, 13 की हुई मौत….

SI News Today

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक तेज रफ्तार मिनी बस पंचगंगा नदी पर बने पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं. मृतकों में नौ महीने की एक बच्ची भी शामिल है.

यह बस गणपतिपुले से पुणे जा रही थी. बस में कुल 17 यात्री सवार थे जो भगवान गणेश की पूजा कर वापस लौट रहे थे. ये सभी लोग पुणे के बेलवाडी के रहने वाले थे.

कोल्हापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर शिवाजी ब्रिज पर यह दुर्घटना हुई. तेज रफ्तार होने की वजह से बस का ड्राइवर वाहन से संतुलन खो बैठा जिससे बस पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई 50 फुट नीचे नदी में जा गिरी.

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने इसकी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर तलाश और बचाव अभियान शुरू किया गया. घायल 4 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस पुल पर यह हादसा हुआ वो पुल डेढ़ सौ साल पुराना बताया जा रहा है.

SI News Today

Leave a Reply