Friday, March 29, 2024
featuredदेश

अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप किए तय: जिया खान मामला

SI News Today

अभिनेत्री जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुंबई की एक सत्र अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ मंगलवार को आरोप तय किए. न्यायाधीश केडी शिरभाटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत 27 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ आरोप तय किए. अभिनेता ने खुद को निर्दोष बताया. पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, ‘‘ सूरज ने खुद को निर्दोष बताया और गवाहों परीक्षण 14 फरवरी से शुरू होगा.’’

चार्ज शीट के मुताबिक जिया खान तीन जून 2013 को अपने घर पर फांसी पर लटकी मिली थी. वह दो दिन से सूरज के घर पर ही रह रही थी और उसी दिन सुबह अपने घर लौटी थी. सीबीआई के मुताबिक पूछताछ के दौरान सूरज ने तथ्य छिपाए और मनगढ़ंत जानकारी दी. सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि घटना में सूरज की कथित भूमिका को लेकर तह तक जाने के लिए एजेंसी ये जांच करवाना चाहती थी.

सीबीआई ने कहा कि मुंबई पुलिस को मिला तीन पन्नों का पत्र जिया ने लिखा था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सूरज से ‘‘ करीबी संबंध, शारीरिक दुर्व्यवहार और मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न’’ के बारे में लिखा था जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है. अक्टूबर 2013 में जिया की मां राबिया खान ने बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जिसके बाद सीबीआई जांच की इजाजत दे दी गई थी.

सीबीआई कर रही थी मामले की जांच
सीबीआई (CBI) इस पूरे की मामले की जांच कर रही थी. अपने आरोपत्र में सीबीआई ने कहा था कि बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने अपनी प्रेमिका एवं मॉडल-अदाकारा जिया खान से शादी का झूठा वादा किया और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था. आरोपपत्र में कहा गया था, ‘जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि मृतका (जिया) द्वारा लिखा गया नोट यह साबित करता है कि सूरज ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया था.’ इसमें कहा गया कि सुसाइड नोट से पता चलता है कि सूरज ने जिया से शादी के झूठे वादे किए. आरोपपत्र में कहा गया कि आरोपी के आचरण ने उसे आत्महत्या के लिए विवश कर दिया। इसलिए सूरज आत्महत्या के लिए उकसाने की सजा का हकदार है. इसमें कहा गया, ‘जिया और सूरज सितंबर 2012 से फेसबुक के जरिए संपर्क में थे और (3 जून 2013 को) उसकी मौत तक साथ रहा करते थे। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे.’

SI News Today

Leave a Reply